Budget 2024: 'ये बजट मजबूत भविष्य की गारंटी है', प्रधानमंत्री मोदी बोले- युवा, महिला, किसान और गरीबों को होगा फायदा
Union Budget 2024 केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए अंतरिम बजट की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तारीफ की। पीएम मोदी ने बजट के लिए वित्त मंत्री को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ये बजट विकसित भारत को समर्पित है। इसमें निरंतरता का भरोसा है यह विकसित भारत के सभी 4 स्तंभों- युवा गरीब महिला और किसान को सशक्त बनाएगा।
विकास का समावेश है अंतरिम बजट- पीएम मोदी
#WATCH | PM Modi on interim Budget 2024
— ANI (@ANI) February 1, 2024
This interim budget is inclusive and innovative. It has confidence of continuity. It will empower all 4 pillars of Viksit Bharat- Yuva, Garib, Mahila and Kisan. This Budget gives the guarantee of making India a developed nation by 2047." pic.twitter.com/FtS7Azr1G4
तीन करोड़ किया लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा- 'हम एक बड़ा लक्ष्य तय करते हैं, उसे प्राप्त करते हैं और फिर उससे भी बड़ा लक्ष्य अपने लिए तय करते हैं। गांवों और शहरों में गरीबों के लिए हमने चार करोड़ से अधिक घर बनाए और अब हमने दो करोड़ और घर बनाने का लक्ष्य रखा है। हमने दो करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा था, अब इसे बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया है।''इनकम टैक्स की नई स्कीम से लोगों को मिलेगी राहत'
उन्होंने कहा- 'आज जिस इनकम टैक्स की नई स्कीम की घोषणा की गई, उससे मध्यम वर्ग के एक करोड़ लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। पिछली सरकारों ने सामान्य मानवी के सिर पर दशकों से ये बहुत बड़ी तलवार लटका कर रखी थी।'