Move to Jagran APP

Pilot Assault Incident: 'विमान में यात्रियों का खराब व्यवहार अस्वीकार्य', IndiGo के पायलट के साथ मारपीट पर बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया

उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा भविष्य में स्थिति को कम करने के लिए दिल्ली हवाईअड्डे को कैट III-सक्षम चौथे रनवे के परिचालन में तुरंत तेजी लाने के लिए कहा गया है। अनुमोदन प्राप्त करने के लिए डीजीसीए प्रतिकूल मौसम के कारण उड़ान रद्द होने और देरी के मद्देनजर असुविधा को कम करने के लिए यात्रियों के बेहतर संचार और सुविधा पर एयरलाइंस के लिए एक एसओपी जारी करेगा।

By Jagran News Edited By: Siddharth ChaurasiyaUpdated: Mon, 15 Jan 2024 02:31 PM (IST)
Hero Image
विमान सेवाओं में देरी को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने सेवाओं को बेहतर करने के लिए निर्देश दिया।
पीटीआई, नई दिल्ली। उड़ान में देरी के बारे में घोषणा करते समय इंडिगो के पायलट पर एक यात्री द्वारा हमला किए जाने की घटना के मद्देनजर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को कहा कि यात्रियों का खराब व्यवहार अस्वीकार्य है। सिंधिया ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि सभी हितधारक कोहरे से संबंधित प्रभाव को कम करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं।

रविवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर इंडिगो के विमान में एक यात्री द्वारा पायलट पर हमला किए जाने की पृष्ठभूमि में मंत्री ने कहा कि खराब व्यवहार अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा, "खराब व्यवहार की घटनाएं अस्वीकार्य हैं और इससे मौजूदा कानूनी प्रावधानों के अनुरूप सख्ती से निपटा जाएगा।"

सिंधिया के अनुसार, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) प्रतिकूल मौसम के कारण उड़ान रद्द होने और देरी के मद्देनजर असुविधा को कम करने के लिए बेहतर संचार और यात्रियों की सुविधा के वास्ते एयरलाइंस के लिए एक एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) जारी करेगा।

रविवार को घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर परिचालन काफी प्रभावित हुआ, जिसके चलते कई उड़ानों का मार्ग बदलना पड़ा, कई उड़ानों को रद्द करना और कई उड़ानों के आवागमन में देरी हुई।