Move to Jagran APP

S Jaishankar: विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले- 'गेम चेंजर साबित होगा भारत-यूरोपीय संघ व्यापार समझौता'

S Jaishankar इंडिया यूरोप बिजनेस एंड सस्टेनेबिलिटी कॉन्क्लेव के उद्घाटन में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा मुझे हमारी द्विपक्षीय साझेदारी पर चर्चा करने का अवसर मिला। स्थिरता को चलाने में व्यवसायों की प्राथमिक भूमिका है। भारत व यूरोपीय संघ बहु-ध्रुवीयभू-राजनीतिक व सुरक्षा चिंताओं में विश्वास करते हैं।

By AgencyEdited By: Mohd FaisalPublished: Tue, 28 Feb 2023 04:01 PM (IST)Updated: Tue, 28 Feb 2023 04:01 PM (IST)
S Jaishankar: विदेश मंत्री एस जयशंकर (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, एजेंसी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि भारत-यूरोपीय संघ (ईयू) मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) गेम चेंजर साबित होगा। उन्होंने इंडिया यूरोप बिजनेस एंड सस्टेनेबिलिटी कॉन्क्लेव के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि व्यापार समझौतों के लिए भारत का नया दृष्टिकोण गुणवत्ता को महत्व देता है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले

विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि भारत के निकट भविष्य में विकास जारी रखने वाली एकमात्र प्रमुख अर्थव्यवस्था होने की उम्मीद है। केंद्रीय मंत्री ने कहा मुझे अपनी द्विपक्षीय साझेदारी पर चर्चा करने का अवसर मिला। स्थिरता को चलाने में व्यवसायों की प्राथमिक भूमिका है। भारत और यूरोपीय संघ बहु-ध्रुवीय, भू-राजनीतिक और सुरक्षा चिंताओं में विश्वास करते हैं। मैंने सभी 27 यूरोपीय संघ के सदस्यों के साथ व्यक्तिगत रूप से बातचीत की है

'भारत के सबसे बड़े साझेदारों में से एक है यूरोपीय संघ'

जयशंकर ने आगे कहा हम निर्धारित समय सीमा से पहले ही अपने स्थायी लक्ष्यों तक पहुंच जाएंगे। यूरोपीय संघ भारत के सबसे बड़े और सबसे महत्वपूर्ण व्यापारिक साझेदारों में से है। जब ग्रीन ट्रांजिशन की बात आती है तो स्वच्छ ऊर्जा भारत-यूरोपीय संघ की साझेदारी के लिए महत्वपूर्ण है। शहरी परिदृश्य के लिए ग्रीन ट्रांजिशन के लिए इलेक्ट्रिक वाहन अगली बड़ी बात होगी।

आने वाले दिनों में और अधिक प्रगति देखेंगे- जयशंकर

विदेश मंत्री ने कहा केंद्र ने हाल के वर्षों में भारत और यूरोपीय संघ की साझेदारी के भविष्य में बहुत सारे संसाधनों का निवेश किया है और आने वाले दिनों में और अधिक प्रगति देखेंगे। जयशंकर ने बताया कि भारत आज 100 से अधिक यूनिकॉर्न का दावा कर सकता है, इनमें से अधिकांश प्रौद्योगिकी क्षेत्र में हैं। उन्होंने कहा हमारी तकनीकी कहानी इससे कहीं अधिक है, हमने सभी लोगों के जीवन को छुआ है। डिजिटल लेनदेन के लिए हमारा आधार और यूपीआई लेनदेन की लागत को कम करने में अभूतपूर्व हैं।

'यूरोप के साथ भारत के संबंध और भी हुए मजबूत'

विदेश मंत्री ने कहा भारत दुनिया के विकास इंजनों में से एक बना रहेगा। स्वच्छ ऊर्जा और हरित संक्रमण यूरोपीय संघ भारत की साझेदारी के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हरित परिवर्तन हमारे सतत लक्ष्यों के मूल में है और जी20 के लिए हमारे एजेंडे में निहित है। जयशंकर ने कहा मैं बताना चाहूंगा कि यूरोप के साथ भारत के संबंध पहले से कहीं ज्यादा मजबूत और गहरे हुए हैं और यह घटना अपने आप में उस दावे का प्रमाण है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.