केंद्र ने दिए निर्देश, फीरोजाबाद में बुखार के मरीजों के हों सभी तरह के टेस्ट, उत्तर प्रदेश के गृह सचिव को लिखा पत्र
केंद्र सरकार ने फीरोजाबाद जिले में बुखार से ग्रसित सभी रोगियों का डेंगू मलेरिया स्क्रब टाइफस और लेप्टोसपिरोसिस की जांच सुनिश्चित करने को कहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को लिखे पत्र में फीरोजाबाद में एलिजा टेस्ट की सुविधा बढ़ाये जाने की जरूरत भी बताई गई है।
By Krishna Bihari SinghEdited By: Updated: Tue, 07 Sep 2021 01:06 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के फीरोजाबाद जिले में बुखार से ग्रसित सभी रोगियों का डेंगू, मलेरिया, स्क्रब टाइफस और लेप्टोसपिरोसिस की जांच सुनिश्चित करने को कहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी को लिखे पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने फीरोजाबाद में एलिजा टेस्ट की सुविधा बढ़ाये जाने की जरूरत भी बताई है।
फीरोजाबाद के दौरे से लौटे नेशनल सेंटर फार डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) और नेशनल वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम के विशेषज्ञों की रिपोर्ट का हवाला देते हुए राजेश भूषण ने कहा कि वहां होने वाली मौतों के लिए मुख्य रूप से डेंगू जिम्मेदार है। कुछ मामलों में स्क्रब टाइफस और लेप्टोसपिरोसिस भी पाया गया है। इन बीमारियों की सटीक पहचान के लिए फीरोजाबाद में एलिजा टेस्ट की सुविधाओं की कमी पाई गई है।केंद्र ने राज्य सरकार से यह सुविधा बढ़ाने को कहा है ताकि समय से बीमारी की पहचान कर तत्काल इलाज शुरू किया जा सके। इससे काफी मरीजों की जान बचाई जा सकती है। केंद्रीय टीम ने राज्य सरकार को बुखार पीडि़तों का सर्वेक्षण कराने और बीमारियों पर नजर रखने के लिए माइक्रो प्लान बनाकर दिया है। राजेश भूषण ने इस पर अमल करने की जरूरत बताई है।
राजेश भूषण के अनुसार फीरोजाबाद में इंटीग्रेटेड हेल्थ इनफारमेशन प्लेटफार्म तैयार करने को कहा है, ताकि जिले में बीमारियों पर बारीकी से नजर रखी जा सके। फीरोजाबाद के जिला अस्पताल और आसपास के जिलों में मरीज भर्ती करने के लिए बिस्तरों की संख्या बढ़ाने और अधिक आइसोलेशन वार्ड तैयार करने को भी कहा गया है। राजेश भूषण ने फीरोजाबाद और आसपास के जिलों के पीएचसी, सीएचसी और जिला अस्पतालों में डाक्टरों को डेंगू, स्क्रब टाइफस और लेप्टोसपिरोसिस के इलाज का प्रशिक्षण देने को कहा है ताकि वे मरीजों को बेहतर इलाज कर सकें।