Move to Jagran APP

बीजेपी जीती तो अमित शाह बनेंगे प्रधानमंत्री? जानिए अरविंद केजरीवाल के दावे पर क्या बोले गृह मंत्री

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 साल की उम्र में रिटायर होने और उसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पीएम बनाने का दावा किया। अब केजरीवाल के इस दावे पर शाह ने पलटवार किया है। शीर्ष भाजपा नेता अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2024 के लोकसभा चुनावों के बाद भी देश का नेतृत्व करते रहेंगे।

By Jagran News Edited By: Abhinav Atrey Updated: Sat, 11 May 2024 06:31 PM (IST)
Hero Image
तेलंगाना में हमें 10 से ज्यादा सीटें मिलने जा रही हैं- शाह (फाइल फोटो)
एएनआई, हैदराबाद। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 साल की उम्र में रिटायर होने और उसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पीएम बनाने का दावा किया। अब केजरीवाल के इस दावे पर शाह ने पलटवार किया है।

शीर्ष भाजपा नेता अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2024 के लोकसभा चुनावों के बाद भी देश का नेतृत्व करते रहेंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के 75 साल की उम्र 'नियम' का हवाला देते हुए दावा करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमित शाह को अपना उत्तराधिकारी बनाने के लिए वोट मांग रहे हैं।

मोदी कार्यकाल पूरा करेंगे और देश का नेतृत्व करना जारी रखेंगे

शाह ने कहा कि भाजपा के संविधान में ऐसी किसी आयु सीमा के बारे में कुछ नहीं लिखा है। इस मामले पर भाजपा में कोई भ्रम नहीं है। शाह ने कहा, "मैं अरविंद केजरीवाल एंड कंपनी और पूरे इंडिया गठबंधन को बताना चाहता हूं, मोदी 75 साल के हो गए, इसपर आपको खुश होने की कोई जरूरत नहीं है। यह भाजपा के संविधान में कहीं नहीं लिखा है। मोदी कार्यकाल पूरा करेंगे और देश का नेतृत्व करना जारी रखेंगे।इस पर भाजपा में कोई भ्रम नहीं है।"

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के तीन चरणों में ही एडीए 200 सीटों के आसपास पहुंच गया है। साथ ही कहा कि एनडीए अपने 400 पार के लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ रहा है।

एनडीए 200 सीटों के आसपास पहुंच गई

गृह मंत्री ने कहा, "लोकसभा चुनाव के तीन चरणों में एनडीए 200 सीटों के आसपास पहुंच गई है। चौथा चरण एनडीए के लिए बहुत अच्छा रहने वाला है। चौथे चरण में हमें अधिकतम सफलता मिलेगी और हम अपने 400 पार के लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ेंगे।"

तेलंगाना में हमें 10 से ज्यादा सीटें मिलने जा रही हैं- शाह

उन्होंने आगे कहा, "मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि एनडीए और बीजेपी आंध्र प्रदेश और तेलंगाना दोनों में परचम लहराने जा रहा हैं। मैं आपको यह भी बताना चाहता हूं कि 4 जून को जब चुनावी नतीजे आएंगे तो दक्षिण की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भाजपा बनेगी। तेलंगाना में हमें 10 से ज्यादा सीटें मिलने जा रही हैं।

ये भी पढ़ें: Auroral Red Arc: धरती से टकराया शक्तिशाली सौर तूफान, भारत में भी दिखा असर; रात में लाल रोशनी से नहाया लद्दाख