'कुछ लोग एक्सीडेंटल हिंदू, महाभारत का ज्ञान भी एक्सीडेंटल', अनुराग ठाकुर ने कौरव सेना से की कांग्रेस की तुलना
लोकसभा में मंगलवार को काफी गहमागहमी देखने को मिली। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जातिगत जनगणना और चक्रव्यूह के सहारे कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने राहुल गांधी को एलओपी का मतलब भी बताया। बहस के दौरान अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर के उपन्यास का भी जिक्र किया और कांग्रेस के सात चक्रव्यूहों को गिनाया। उन्होंने सवाल पूछा कि घोटालों का हलवा किसने खाया था?
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। लोकसभा में बजट पर हो रही चर्चा जाति के 'महाभारत' तक पहुंच गई। कांग्रेस सांसद व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को जिस तरह से भाजपा सरकार को घेरने के लिए तर्कों का चक्रव्यूह सजाया, उसे भेदने के प्रयास में भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को पलटवार में ऐसा पैना तीर छोड़ा, जिसने न सिर्फ विपक्ष को असहज कर दिया, बल्कि उद्वेलित भी कर दिया।
यह भी पढ़ें: जिनकी जाति का कुछ पता नहीं, वे भी जातिगत जनगणना की बात करते हैं; अनुराग ने कसा तंज तो आग बबूला हुए राहुल गांधी
जातिगत जनगणना पर छिड़ी जंग
ठाकुर ने बिना नाम लिए कहा कि कुछ लोग एक्सीडेंटल हिंदू हैं और महाभारत का ज्ञान भी एक्सीडेंटल है। वहीं, विपक्ष द्वारा लगातार उठाए जा रहे जातिगत जनगणना के मुद्दे का उल्लेख करते हुए कहा कि जिनकी जाति का पता नहीं, वह गणना की बात करते हैं।भाजपा सांसद ने नाम भले ही किसी का नहीं लिया, लेकिन इस पर कड़ा एतराज राहुल गांधी ने ही जताया और कहा- मुझे कितनी भी गाली दीजिए। जैसे महाभारत में अर्जुन को मछली की आंख दिख रही थी, उसी तरह मेरे लिए जातिगत जनगणना मछली की आंख है।
अनुराग ने बताया एलओपी का मतलब
भाजपा सांसद ठाकुर ने कटाक्ष किया- राहुल गांधी जान लें कि एलओपी का मतलब लीडर ऑफ प्रोपेगेंडा नहीं, लीडर ऑफ अपॉजीशन होता है। नेता प्रतिपक्ष के बयान याद दिलाते हुए बोले कि कुछ लोग एक्सीडेंटल हिदू हैं और महाभारत का ज्ञान भी एक्सीडेंटल है।अंकल सैम ने लिखकर दिया होगा
अनुराग ठाकुर ने कहा कि उस नेता (राहुल गांधी) के अलावा और कौन नहीं जानता कि महाभारत में अभिमन्यु का वध सात महारथियों ने मिलकर किया था, लेकिन राहुल गांधी ने कभी महाभारत देखा भी नहीं होगा। शायद उन्हें अंकल सैम या अंकल सोरोस ने लिखकर दिया होगा।