IFFI: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा- ग्लोबल कंटेंट हब के रूप में भारत को स्थापित करना हमारा लक्ष्य
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को कहा कि सरकार का लक्ष्य भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आइएफएफआइ) को सामग्री निर्माण फिल्म निर्माण और शूटिंग के लिए वन-स्टाप डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करना है। (फोटो सौजन्य- अनुराग ठाकुर ट्विटर)
By Jagran NewsEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Mon, 21 Nov 2022 05:05 AM (IST)
पणजी, पीटीआइ। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को कहा कि सरकार का लक्ष्य भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आइएफएफआइ) को सामग्री निर्माण, फिल्म निर्माण और शूटिंग के लिए वन-स्टाप डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करना है। उन्होंने कहा कि हम भारत को कंटेंट हब के रूप में स्थापित करना चाहते हैं। नौ दिवसीय आइएफएफआइ के 53वें संस्करण का शुभारंभ यहां रविवार को हुआ।
एशिया का सबसे बड़ा फिल्म फेस्टिवल- ठाकुर
उद्घाटन समारोह में अजय देवगन, कार्तिक आर्यन, पंकज त्रिपाठी, मनोज बाजपेयी, सुनील शेट्टी, वरुण धवन और सारा अली खान सहित फिल्मी हस्तियों ने शिरकत की। यह उत्सव 28 नवंबर तक चलेगा। फिल्म फेस्टिवल के शुभारंभ से पहले पत्रकारों से बातचीत में ठाकुर ने कहा कि आइएफएफआइ एशिया का सबसे बड़ा फिल्म फेस्टिवल है। उन्होंने कहा कि हम इसे एक ऐसे मंच के रूप में स्थापित करना चाहते हैं जहां देश और दुनिया के प्रतिष्ठित फिल्म निर्माताओं, निर्देशकों और कलाकारों को अपनी फिल्मों को प्रदर्शित करने का अवसर मिले।
भारतीय फिल्म उद्योग पर ठाकुर बोले
ठाकुर ने कहा कि यह प्लेटफार्म दुनिया में नई कहानियों, रचनात्मक विचारों और नए दृष्टिकोणों को दर्शकों के सामने रखने के प्रयासों को सफल बनाता भी है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हमारा फोकस न केवल सिनेमा में उत्कृष्टता का जश्न मनाने पर है बल्कि भारतीय फिल्म उद्योग के लिए अपने फिल्म बाजार के माध्यम से वैश्विक स्तर पर एक सहयोगी पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करना भी है।अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में 280 फिल्मों की स्क्रिनिंग
ठाकुर ने कहा कि फिल्म निर्माता एसएस राजामौली की 'आरआरआर' भारत की 2022 की सबसे बड़ी ब्लाकबस्टर में से एक है। इस पीरियड ड्रामा ने दुनिया भर में धूम मचाई है। हमें इस पर वास्तव में गर्व है। फिल्म महोत्सव के शुभारंभ पर सुपरस्टार चिरंजीवी को इंडियन फिल्म पर्सनलिटी आफ द ईयर चुना गया। इस अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में 79 देशों की 280 फिल्में दिखाई जाएंगी।