केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने तेजू एयरपोर्ट का किया उद्घाटन, कहा- अरुणाचल प्रदेश के लिए आज का दिन एतिहासिक
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू के साथ रविवार को लोहित जिले में अपग्रेडेड तेजू एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। इससे पहले नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया कि आज तेजू एयरपोर्ट पर एक नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन होना है। मौजूद समय में यह एयरपोर्ट एक ही रनवे के साथ संचालित होता है। एयरपोर्ट कुल 212 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है।
'अरुणाचल प्रदेश के लिए आज का दिन एतिहासिक'
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उत्तर-पूर्व क्षेत्र में केवल नौ एयरपोर्ट थे, जिनकी संख्या अब 17 हो गई है। यह कनेक्टिविटी सामरिक महत्व और समृद्धि लाएगी। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट क्षेत्र में आर्थिक गतिविधि लाने का एक माध्यम है।#WATCH | Tezu, Arunachal Pradesh: After inaugurating the revamped Tezu airport, Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia says, "...Today is a historic day for Arunachal Pradesh... An airport with a Rs 170 crore capital investment and a 40,000 square foot area has been… pic.twitter.com/qWmNxLHY71
— ANI (@ANI) September 24, 2023
#WATCH | Arunachal Pradesh: Visuals of the new terminal building at Tezu Airport; Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia inaugurated it today pic.twitter.com/pomg2XyNIU
— ANI (@ANI) September 24, 2023
नई टर्मिनल बिल्डिंग का हुआ उद्घाटन
यह भी पढ़ें: महिला आरक्षण विधेयक पारित करने में सभी दलों के प्रयासों पर गर्व होना चाहिए: सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़LIVE: श्री @JM_Scindia जी द्वारा तेजू हवाई अड्डे (अरुणाचल प्रदेश) के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन और सम्बोधन #TezuAirport #TezukiUdan https://t.co/Tf6q8tMcxU
— Office Of JM Scindia (@Officejmscindia) September 24, 2023
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने शेयर किया वीडियो
सिंधिया ने बताया कि एयरपोर्ट पर पांच चेक-इन काउंटर , एटीआर-72 के लिए दो पार्किंग बे बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट में एटीआर 72 प्रकार के विमानों के लिए डिजाइन किए गए दो एप्रन, 1500 मीटर 300 मीटर का एक रनवे, 75 मीटर चौड़ी रनवे पट्टी, एक फायर स्टेशन और एयर ट्रैफिक कंट्रोल टॉवर बनाए गए हैं। यह भी पढ़ें: 'कश्मीर खाली करो', संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान को भारत का जवाब; पीएम अनवारुल हक काकर को दिखाया आईनातेजु हवाईअड्डा, प्रगति पथ पर अग्रसर पूर्वोत्तर का प्रतीक है। सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस हवाईअड्डे के नवनिर्मित टर्मिनल भवन का कल उद्घाटन किया जाएगा।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) September 23, 2023
निश्चित ही यह टर्मिनल भवन यात्रियों को युक्त सुविधाएं प्रदान करेगा और साथ ही एक 'नए और विकसित' अरुणाचल प्रदेश का मुख्य स्तंभ… pic.twitter.com/31bzQCkQpa
170 करोड़ में अपग्रेड हुआ तेजू एयरपोर्ट
तेजू एयरपोर्ट को विकसित करने का काम 170 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। इस एयरपोर्ट से इंफाल, गुवाहाटी और डिब्रूगढ़ के लिए सीधी फ्लाइट है। इस एयरपोर्ट ने क्षेत्रीय कनेक्टिविटी बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि तेजू एयरपोर्ट पर नए बुनियादी ढांचे का उद्घाटन होने से पूर्वोत्तर राज्यों में कनेक्टिविटी बढ़ाने और आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करने के लिए मंत्रालय की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।#TezuAirport serves as a vital air link to Dibrugarh, Imphal, and Guwahati with regular flights and represents the successful implementation of policies aimed at improving accessibility, fostering economic growth, and benefiting all citizens. #TezuKiUDAN (3/3)
— MoCA_GoI (@MoCA_GoI) September 24, 2023