Move to Jagran APP

Urfi Javed Life Threat: उर्फी जावेद को जान से मारने की धमकी, गोरेगांव पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Urfi Javed Life Threat व्हाट्सएप के माध्यम से उर्फी को दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी मिली है। इस सिलसिले में गोरेगांव पुलिस ने अब धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति नवीन गिरी को गिरफ्तार किया है।

By AgencyEdited By: Mahen KhannaPublished: Thu, 22 Dec 2022 08:10 AM (IST)Updated: Thu, 22 Dec 2022 08:10 AM (IST)
उर्फी जावेद को मिली जान से मारने की धमकी।

मुंबई, एजेंसी। अपने बेबाक अंदाज और अतरंगी ड्रैस के कारण जानी जाने वाली टीवी अभिनेत्री और यूट्यूब स्टार उर्फी जावेद (Urfi Javed) को जान से मारने की धमकी मिली है। व्हाट्सएप के माध्यम से उर्फी को दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी मिली है। इस सिलसिले में गोरेगांव पुलिस ने अब धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति नवीन गिरी को गिरफ्तार किया है।

कई धाराओं में दर्ज किया गया मामला

पुलिस ने मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 (ए) (यौन उत्पीड़न), 354 (डी) (पीछा करना), 509, 506 (आपराधिक धमकी) के साथ-साथ आईटी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

उर्फी ने सोशल मीडिया पर किया था शेयर

उर्फी ने एक दिन पहले सोशल मीडिया पर इस धमकी के बारे में बताया था। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए उर्फी ने कहा था कि एक शख्स उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है और यहां तक की दुष्कर्म की बात भी कही है। उर्फी ने इस सिलसिले में एक वाट्सएप स्क्रीनशॉट भी शेयर किया था और कहा था कि ये शख्स तीन साल पहले उनका ब्रोकर था। 

पहले भी मिल चुकी धमकी

उर्फी ने इसी के साथ पोस्ट में कहा कि उन्हें ये धमकी इसलिए मिली है, क्योंकि उनको कई लोग धमकी देते रहते हैं और इसी के चलते इस शख्स में भी हिम्मत आ गई। उन्होंने कहा कि वो भारत में नहीं है, इसलिए अभी इसकी शिकायत पुलिस में नहीं कर सकती। उर्फी ने कहा कि ये धमकी मिलना अब उनके लिए रोजमरा जैसी बात हो गई है। उन्होंने कहा कि मैं अपना काम करना जारी रखूंगी और किसी से भी डरने वाली नहीं हैं।

यह भी पढ़ें- भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाएंगे स्टार्टअप, 2030 तक जीडीपी में इनकी हिस्सेदारी 30% होगी

यह भी पढ़ें- Fact Check: 2000 रुपये के नोटों के चलन में आ रही गिरावट लेकिन एक जनवरी 2023 से इसे बंद कर 1000 के नए नोट जारी होने का दावा अफवाह


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.