Move to Jagran APP

Top News: अधीर रंजन चौधरी के बयान पर संसद में हंगामा, सिंधिया का सदन में कांग्रेस पर चौतरफा प्रहार

Know Top 05 News Stories 10 August 2023 लोकसभा में पीएम मोदी की मौजूदगी में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा पहले अविश्वास प्रस्ताव लाने का विचार नहीं था। लेकिन पीएम को सदन में लाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। वहीं केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा वे नफरत के बाजार में प्यार की दुकान खोलेंगे। उनकी दुकान भ्रष्टाचार झूठ तुष्टिकरण और अहंकार की है।

By Shashank MishraEdited By: Shashank MishraUpdated: Thu, 10 Aug 2023 05:26 PM (IST)
Hero Image
Top 05 News 10 August 2023: आइए आज दिन-भर 05 बड़ी खबरों पर एक नजर डालते हैं।
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। गुरूवार को देश और दुनिया में कई ऐसी घटनाएं घटी जिसने सुर्खियां बटोरी। आइए आज दिन-भर 05 बड़ी खबरों पर एक नजर डालते हैं। एनडीए सरकार के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर हो रही चर्चा पर जवाब देने के लिए पीएम मोदी लोकसभा पहुंचे। लोकसभा में पीएम मोदी की मौजूदगी में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, "पहले अविश्वास प्रस्ताव लाने का विचार नहीं था। लेकिन, पीएम को सदन में लाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाया गया।

वहीं एनडीए सरकार के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा चल रही है। गुरुवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा,"वे (कांग्रेस) कहते हैं कि वे नफरत के बाजार में प्यार की दुकान खोलेंगे। उनकी दुकान भ्रष्टाचार, झूठ, तुष्टिकरण और अहंकार की है। वे केवल दुकान का नाम बदलते हैं लेकिन उत्पाद वही रहता है। सिंधिया ने विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा," आज मुझे एक कहावत याद आ रही है कि नए किरदार आते जा रहे हैं नाटक वही पुराना चल रहा है।

पढ़ें आज की टॅाप 05 खबरें:

1. 100 बार मोदी प्रधानमंत्री बनें... मणिपुर हिंसा को लेकर अधीर रंजन चौधरी के बयान पर संसद में हंगामा

लोकसभा में पीएम मोदी की मौजूदगी में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, "पहले अविश्वास प्रस्ताव लाने का विचार नहीं था। लेकिन, पीएम को सदन में लाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। उन्होंने आगे कहा," हम चाहते थे कि पीएम मोदी मणिपुर पर बयान दें। अधीर रंजन चौधरी ने आगे सवाल उठाया कि मणिपुर के सांसदों को बोलने क्यों नहीं दिया गया। यहां पढ़ें पूरी खबर

2. मोहब्बत की नहीं, भ्रष्टाचार की दुकान... ज्योतिरादित्य सिंधिया का सदन में कांग्रेस पर चौतरफा प्रहार

एनडीए सरकार के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा चल रही है। गुरुवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा,"वे (कांग्रेस) कहते हैं कि वे नफरत के बाजार में प्यार की दुकान खोलेंगे। उनकी दुकान भ्रष्टाचार, झूठ, तुष्टिकरण और अहंकार की है। वे केवल दुकान का नाम बदलते हैं लेकिन उत्पाद वही रहता है। यहां पढ़ें पूरी खबर

3. Hawaii Fire: हवाई द्वीप के जंगलों में भयानक आग! जान बचने के लिए लोग समुद्र में कूदे, अबतक 36 की मौत

हवाई द्वीप समूह के जंगलों में लगी आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है। हवाई द्वीप के जंगलों में लगी आग ने लाहिना शहर को पूरी तरह से राख में तब्दील कर दिया है। माउई काउंटी सरकार ने एक बयान में कहा, "फायर सर्विस के लगातार आग बुझाने का प्रयास कर रही है, लेकिन इस आग से कुल 36 मौतों का पता चला है।" हवाई के आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने एक बयान में कहा कि आग मंगलवार तड़के लगी, जिसकी वजह से यहां के घर, व्यवसायों और सर्विस के साथ-साथ में माउई द्वीप पर रहने वाले 35,000 से ज्यादा लोगों को प्रभावित किया है। राज्य की एजेंसी ने कहा कि आग ने 2,000 एकड़ (800 हेक्टेयर) से ज्यादा की जमीन को जला दिया है। जंगल की आग फिलहाल नियंत्रण से बाहर है। यहां पढ़ें पूरी खबर

4. Dollar vs Rupee: एमपीसी बैठक के फैसलों का दिखने लग गया असर, रुपया 17 पैसे की बढ़त के साथ हुआ बंद

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा प्रमुख ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किए जाने के बाद गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे बढ़कर 82.68 (अनंतिम) पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि अमेरिकी डॉलर में कमजोरी के कारण रुपये में तेजी आई। हालांकि, कमजोर घरेलू बाजारों और कच्चे तेल की कीमतों में उछाल ने तेज बढ़त पर रोक लगा दी। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में, स्थानीय इकाई अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.81 पर खुली और दिन के कारोबार में 82.68 से 82.86 के दायरे में रही। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे बढ़कर 82.68 (अनंतिम) पर बंद हुआ। बुधवार के सत्र में रुपया 82.81 पर बंद हुआ था। यहां पढ़ें पूरी खबर

5. IND vs WI: "सिर्फ स्पीड से कुछ नहीं होता..." लीजेंड ब्रायन लारा ने इस भारतीय तेज गेंदबाज को दी सलाह

वेस्टइंडीज क्रिकेट के लीजेंड ब्रायन लारा ने भारत के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को सलाह दी है। उन्होंने कहा कि मात्र रफ्तार ही एक मात्र हथियार नहीं होना चाहिए। उन्होंने मलिक को सुझाव दिया कि वह दुनिया के महानतम तेज गेंदबाजों से प्रेरणा लें और अपने अंदर सुधार लाकर वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ें। ब्रायन लारा ने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच की भूमिका निभा चुके हैं। लारा ने पिछले दो वर्षों में उमरान मलिक के साथ में काम किया। उमरान ने 2021 में अपना आईपीएल डेब्यू किया और 2022 में SRH के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। मलिक ने 14 मैचों में 22 विकेट लिए, और अपनी तेज गति से बल्लेबाजों को परेशान किया। यहां पढ़ें पूरी खबर