Move to Jagran APP

त्रिपुरा में देवी सरस्वती की आपत्तिजनक प्रतिमा पर बवाल, ABVP के छात्रों ने किया विरोध

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने वसंतपंचमी के अवसर पर एक सरकारी कॉलेज परिसर में देवी सरस्वती की प्रतिमा को अभद्रता से प्रदर्शित करने पर कड़ा विरोध प्रदर्शन किया है।आरएसएस से संबद्ध एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने लिचुबगान के सरकारी संस्थान में पूजा के लिए रखी गई देवी सरस्वती की आपत्तिजनक प्रतिमा के प्रति कड़ा विरोध दर्ज किया। उन्होंने कहा कि यह भारतीय संस्कृति और धार्मिक भावनाओं के विरुद्ध है।

By Jagran News Edited By: Devshanker Chovdhary Updated: Thu, 15 Feb 2024 06:44 PM (IST)
Hero Image
त्रिपुरा में सरस्वती की आपत्तिजनक प्रतिमा पर एबीवीपी का विरोध। (फाइल फोटो)
एएनआई, अगरतला। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने वसंतपंचमी के अवसर पर एक सरकारी कॉलेज परिसर में देवी सरस्वती की प्रतिमा को अभद्रता से प्रदर्शित करने पर कड़ा विरोध प्रदर्शन किया है।आरएसएस से संबद्ध एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने लिचुबगान के सरकारी संस्थान में पूजा के लिए रखी गई देवी सरस्वती की आपत्तिजनक प्रतिमा के प्रति कड़ा विरोध दर्ज किया।

एबीवीपी ने किया विरोध

उन्होंने कहा कि यह भारतीय संस्कृति और धार्मिक भावनाओं के विरुद्ध है। उन्होंने संस्थान के प्रशासन पर प्रतिमा को तुरंत एक साड़ी में लपेटने का दबाव डाला। त्रिपुरा में एबीवीपी के संयुक्त सचिव दिबाकर आचार्य जी ने बुधवार को कहा कि संगठन शिक्षण संस्थानों में धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले ऐसे पहलुओं का कड़ा विरोध करता है।

सीएम से कार्रवाई की मांग

उन्होंने कहा कि वसंतपंचमी के अवसर पर पूरे देश में देवी सरस्वती की पूजा की जाती है। हमें तड़के ही पता चला कि गर्वनमेंट आर्ट एंड क्राफ्ट कॉलेज में बहुत गलत तरीके से बनाई गई देवी सरस्वती की प्रतिमा को रखा गया। हम तुरंत उस जगह पर पहुंचे और तत्काल शिक्षण संस्थान के ऐसे कदम की आलोचना की। हमने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डा.मानिक साहा से भी कालेज प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही प्राचार्य को भी बर्खास्त करने को कहा है।