Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

भारत की शक्ति होगी और मजबूत, अमेरिका से आएगी 70 हजार से अधिक SIG SAUER राइफल; ये है खासियत

US-India SIG716 Deal भारत का गोला-बारूद और पिस्तौल निर्माता अमेरिकी कंपनी SIG SAUER से बड़ा समझौता हुआ है । ये कंपनी भारत की रक्षा मंत्रालय को अतिरिक्त 73 000 SIG716 राइफलों की सप्लाई करेगा । बता दें कि भारत का इस कंपनी से दूसरा कॉन्ट्रैक्ट है। बता दें कि SIG716 एक AR प्लेटफॉर्म है जो 7.62 NATO में बना है।

By Nidhi Avinash Edited By: Nidhi Avinash Updated: Tue, 27 Aug 2024 09:29 PM (IST)
Hero Image
भारत की झोली में आएगी 70 हजार से अधिक SIG SAUER राइफल (Image: ANI)

एएनआई, नई दिल्ली। गोला-बारूद और पिस्तौल निर्माता अमेरिकी कंपनी SIG SAUER ने भारत के साथ बड़ी डील की है। अमेरिकी कंपनी ने रक्षा मंत्रालय के साथ अतिरिक्त 73,000 SIG716 राइफलों के सप्लाई के लिए दूसरे खरीद कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा की है। SIG SAUER के एक बयान में कहा गया है कि डील पूरी होने पर, 145,400 ऐसी राइफलें भारतीय सेना की सेवा में होंगी।

डील को लेकर जताई खुशी

सिग सॉयर के अध्यक्ष और सीईओ रॉन कोहेन ने भारत के साथ हुई डील को लेकर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि 'हमें भारतीय सेना के आधुनिकीकरण प्रयास में भागीदार होने पर गर्व है, और इससे भी अधिक गर्व इस बात पर है कि सिग 716 राइफल दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी सेना के साथ रक्षा मंत्रालय के आधुनिकीकरण लक्ष्यों को प्राप्त करती है।'

2019 में 72,400 राइफलों का मिला था कॉन्ट्रैक्ट

बता दें कि रक्षा मंत्रालय ने सबसे पहले सिग सॉयर को 2019 में 72,400 राइफलों के लिए सिग 716 का कॉन्ट्रैक्ट दिया था। कंपनी ने बयान में कहा कि सैनिकों द्वारा सफल 'फील्डिंग और भारी' स्वीकृति के कारण हमें अतिरिक्त राइफलों के लिए यह फॉलो-अप पुरस्कार मिला। 

कंपनी ने आगे कहा कि 'SIG716 के आरंभिक फील्डिंग के बाद से, हमें प्लेटफ़ॉर्म के प्रदर्शन और विश्वसनीयता पर अभूतपूर्व अंतिम-उपयोगकर्ता प्रतिक्रिया मिली है। इस दौरान, हमने भारतीय रक्षा मंत्रालय के साथ अपनी साझेदारी को मजबूत और अधिक ठोस बनाया है और अपने फ्रंटलाइन पैदल सैनिकों को लैस करके उनका निरंतर विश्वास अर्जित करने के लिए सम्मानित महसूस करते हैं।'

क्या है इसकी खासियत

SIG716 एक AR प्लेटफॉर्म है, जो 7.62 NATO में बना है। इसमें 16-इंच बैरल, M-LOIC हैंडगार्ड और 6-स्थिति वाला टेलिस्कोपिंग स्टॉक है। SIG SAUER भारतीय सेना और अमेरिका में अपने सभी ग्राहकों के लिए SIG716 राइफलों को डिजाइन और बनाता है।

यह भी पढ़ें: Telangana News: हैदराबाद में भूलक्ष्मी मंदिर में तोड़ी मूर्ति, घटना के विरोध में नारेबाजी; पुलिस ने दो को दबोचा

यह भी पढ़ें: 'मिया मुसलमान को असम पर कब्जा करने नहीं दूंगा', सदन में ऐसा क्या हुआ कि विपक्ष पर भड़क गए हिमंत बिस्वा सरमा