Move to Jagran APP

US Elections: कमला हैरिस की जीत के लिए ननिहाल में प्रार्थना, अमेरिका में ट्रंप को दे रहीं कड़ी टक्कर

US Elections 2024 अमेरिकी डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस की जीत के लिए सोमवार को भारत स्थित उनके पैतृक गांव के हिंदू मंदिर में प्रार्थना की गई। यदि कमला हैरिस चुनाव जीतती हैं तो करीब 235 वर्षों राष्ट्रपति चुनावों के इतिहास में पहला मौका होगा जब कोई महिला अमेरिका की राष्ट्रपति बनेगी। ओपीनियन पोल बता रहे हैं कि कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ा मुकाबला है।

By Jagran News Edited By: Narender Sanwariya Updated: Tue, 05 Nov 2024 06:25 AM (IST)
Hero Image
अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ( File Photo )
चेन्नई, रॉयटर्स। अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के ननिहाल तुलासेंद्रापुरम गांव में इस समय पूजा और उत्सव का माहौल है। वाशिंगटन से करीब 13 हजार किलोमीटर दूर स्थित इस गांव में कमला हैरिस की राष्ट्रपति चुनाव में जीत के लिए पूजा की जा रही है।

कौन हैं कमला हैरिस?

तमिलनाडु के तिरुवरूर जिले के इस गांव में कमला के नाना पीवी गोपालन का जन्म हुआ था। यहीं से पढ़ाई के लिए वह बाहर गए और भारत सरकार के बड़े अधिकारी बने।

गोपालन की बेटी श्यामला गोपालन पढ़ाई के सिलसिले में अमेरिका गई थीं और वहीं पर उनकी शादी जमैका मूल के डोनाल्ड जे हैरिस से हुई थी। इसके बाद कैलिफोर्निया के आकलैंड में कमला का जन्म हुआ था।

कमला हैरिस के लिए प्रथना

कमला की जीत के लिए मंगलवार सुबह गांव के मंदिर में प्रार्थना सभा आयोजित की गई है। मंदिर के नजदीक दुकान रखे जी मणिकंदन कहते हैं कि अगर कमला चुनाव जीतती हैं तो गांव में भव्य उत्सव मनाया जाएगा जो कई दिन चल सकता है।

कैसे गांव का नाम आया चर्चा में

इस मंदिर के बाहर कमला हैरिस को इस धरती की बेटी बताने वाला बड़ा बैनर लगाया गया है। इस मंदिर में लगी दानदाताओं की सूची में कमला हैरिस का नाम अपने नाना के नाम के साथ दर्ज है। कमला हैरिस के अमेरिका की उपराष्ट्रपति बनने पर इस गांव का नाम चर्चा में आया। तब यहां पर आतिशबाजी करके खुशी मनाई गई थी।

ट्रंप और हैरिस के बीच कड़ी टक्कर

बता दें कि अमेरिका में नए राष्ट्रपति को चुनने के लिए 5 नवंबर को मतदान शुरू होंगे और देर रात तक शायद तय हो जाएगा कि वहां का अगला राष्ट्रपति कौन होगा। वैसे तो अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में कुल आठ प्रत्याशी हैं लेकिन मुख्य मुकाबला भारतीय मूल की उप राष्ट्रपति व डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी कमला देवी हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच है।

कब आएगा अमेरिका चुनाव का रिजल्ट?

2020 में डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए चुनाव लड़ने से पहले उन्होंने पटाखे फोड़कर और भोजन बांटकर अमेरिकी उपराष्ट्रपति के रूप में अपना शपथ ग्रहण समारोह मनाया था। हैरिस और उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रम्प ऐतिहासिक रूप से करीबी मुकाबले में समर्थकों को मतदान केंद्रों तक लाने के लिए संघर्ष कर रहे थे, जिसका मतलब है कि विजेता के सामने आने में कई दिन लग सकते हैं।