Move to Jagran APP

US Visa: अब भारतीयों का अमेरिका जाना होगा आसान, यूएस दूतावास रिकॉर्ड संख्या में वीजा कराएगा उपलब्ध

अमेरिकी दूतावास और भारत में इसके वाणिज्य दूतावासों ने इस साल भारतीयों के लिए रिकॉर्ड संख्या में वीजा उपलब्ध कराने की योजना बनाई है। दूतावास ने यह फैसला लगभग हर वीजा श्रेणी में देरी और बैकलॉग को देखते हुए लिया है। (फाइल फोटो)

By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Sat, 28 Jan 2023 12:17 PM (IST)
Hero Image
यूएस दूतावास रिकॉर्ड संख्या में वीजा कराएगा उपलब्ध
नई दिल्ली, पीटीआई। भारत में वीजी प्रक्रिया में देरी को कम करने के उद्देश्य से अमेरिका ने नई पहल शुरू की है। मुंबई के कांसुलर प्रमुख जॉन बलार्ड ने कहा कि अमेरिकी दूतावास और भारत में इसके वाणिज्य दूतावासों ने इस साल भारतीयों के लिए "रिकॉर्ड" संख्या में वीजा उपलब्ध कराने की योजना बनाई है। दूतावास ने यह फैसला लगभग हर वीजा श्रेणी में देरी और बैकलॉग को देखते हुए लिया है। वर्तमान में कार्य वीजा के लिए आवेदन करने वाले भारतीयों के लिए प्रतीक्षा समय 60-280 दिनों के बीच है। जबकि यात्रियों के लिए यह लगभग डेढ़ साल है।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने वीजा में देरी का उठाया था मुद्दा

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कई मौकों पर अमेरिकी अधिकारियों के साथ वीजा में देरी का मुद्दा उठाया है। साथ ही मंत्रालय ने सभी श्रेणियों के भारतीय यात्रियों के लिए वीजा आसानी से उपलब्ध होने का मामला भी उठाया हैं। बल्लार्ड ने कहा कि दूतावास ने पिछले साल 1लाख 25 हजार से अधिक छात्र वीजा उपलब्ध कराने का फैसला किया था। यह भारतीयों के लिए एक रिकॉर्ड संख्या है। उन्होंने यह भी कहा कि उम्मीद है कि इस साल और भी अधिक भारतीय छात्र वीजा के लिए आवेदन करेंगे।

अमेरिका इस साल अधिक वीजा कर सकता है उपलब्ध

मुंबई के कांसुलर प्रमुख जॉन बलार्ड ने कहा कि पिछले साल कोविड के दौरान भी हमने कुल 8 लाख से अधिक वीजा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया था। तो वहीं इस साल हमने लगभग कोविड से निजात पा लिया है इसलिए हम उम्मीद करते हैं कि साल 2023 में हम इस आंकड़े को भी पार कर लेंगे। उन्होंने कहा कि दूतावास पहली बार बी1 और बी2 पर्यटक और व्यापार यात्रा वीजा श्रेणी के बैकलॉग को कम करना चाहता है।

यह भी पढ़े- Madhya Pradesh: मुरैना में वायुसेना के दो लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, सुखोई-30 और मिराज क्रैश; एक की मौत

पूरे भारत में 2.5 लाख बी1/बी2 वीजा अपॉइंटमेंट खोले गए

जॉन बलार्ड ने कहा कि हमने हाल ही में पूरे भारत में 2.5 लाख बी1/बी2 वीजा अपॉइंटमेंट खोले हैं। जिसके लिए हमारे पास दर्जनों अधिकारी हैं। जिन्हें दुनिया भर के दूतावासों और वाशिंगटन डीसी से बुलाया गया है। वह सभी विशेष रूप से पहली बार बी1/बी2 आवेदकों के लिए इंटरव्यू आयोजित करने में हमारी मदद करेंगे। इसके अलावा वीज़ा रिनूअल के लिए, आवेदक अब अपना आवेदन ई-मेल द्वारा भेज सकते हैं।

यह भी पढ़े- चेन्नई में होगी G20 एजुकेशन वर्किंग ग्रुप की बैठक, तकनीक आधारित शिक्षा को समावेशी बनाने पर होगा खास ध्यान