Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस पर जो बाइडन के मेहमान पर संशय, क्वाड देशों की बैठक की तिथि आगे बढ़ाई गई
अगले वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के राजकीय मेहमान बनने की संभावना कम है। भारत सरकार की तरफ से उन्हें 26 जनवरी 2024 में राजकीय मेहमान बनने का आमंत्रण दिया गया था। वैसे इस बारे में आधिकारिक तौर पर मंगलवार (12 दिसंबर 2023) तक ना तो भारत सरकार ने कुछ कहा है और ना ही अमेरिकी प्रशासन ने।
By Jagran NewsEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Tue, 12 Dec 2023 08:59 PM (IST)
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। अगले वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के राजकीय मेहमान बनने की संभावना कम है। भारत सरकार की तरफ से उन्हें 26 जनवरी, 2024 में राजकीय मेहमान बनने का आमंत्रण दिया गया था।
क्वाड देशों की बैठक टाली गई
वैसे इस बारे में आधिकारिक तौर पर मंगलवार (12 दिसंबर, 2023) तक ना तो भारत सरकार ने कुछ कहा है और ना ही अमेरिकी प्रशासन ने। लेकिन भारतीय विदेश मंत्रालय के सूत्रों की तरफ से यह बताया गया है कि अगले वर्ष के शुरुआत में क्वाड देशों की जो बैठक भारत में कराने की तैयारी थी वह अब टाल दी गई है।
अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया और भारत के शीर्ष नेताओं की यह बैठक अब बाद में होगी। देखना होगा कि क्वाड की अगली बैठक भारत में आम चुनावों से पहले होती है या बाद में।
बाइडन को भारत आने का मिला था न्योता
नई दिल्ली में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने सितंबर, 2023 में कहा था कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति बाइडन को जनवरी, 2024 में भारत आने के लिए आमंत्रित किया है। इस बारे में पूछने पर भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से यही बताया जाता रहा है कि सही समय पर जानकारी दी जाएगी।
योजना यह थी कि बाइडन को 26 जनवरी को राजकीय मेहमान बनाया जाए और 27 जनवरी, 2024 को क्वाड संगठन का शिखर सम्मेलन आयोजित की जाए। यह क्वाड का भारत में पहली बैठक होती।
यह भी पढ़ेंः अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने जेलेंस्की को व्हाइट हाउस में किया आमंत्रित, सैन्य सहायता समेत कई मुद्दों पर हो सकती है चर्चा