Move to Jagran APP

Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस पर जो बाइडन के मेहमान पर संशय, क्वाड देशों की बैठक की तिथि आगे बढ़ाई गई

अगले वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के राजकीय मेहमान बनने की संभावना कम है। भारत सरकार की तरफ से उन्हें 26 जनवरी 2024 में राजकीय मेहमान बनने का आमंत्रण दिया गया था। वैसे इस बारे में आधिकारिक तौर पर मंगलवार (12 दिसंबर 2023) तक ना तो भारत सरकार ने कुछ कहा है और ना ही अमेरिकी प्रशासन ने।

By Jagran NewsEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Tue, 12 Dec 2023 08:59 PM (IST)
Hero Image
अगले वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन के राजकीय मेहमान बनने की संभावना कम है। (फाइल फोटो)
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। अगले वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के राजकीय मेहमान बनने की संभावना कम है। भारत सरकार की तरफ से उन्हें 26 जनवरी, 2024 में राजकीय मेहमान बनने का आमंत्रण दिया गया था।

क्वाड देशों की बैठक टाली गई

वैसे इस बारे में आधिकारिक तौर पर मंगलवार (12 दिसंबर, 2023) तक ना तो भारत सरकार ने कुछ कहा है और ना ही अमेरिकी प्रशासन ने। लेकिन भारतीय विदेश मंत्रालय के सूत्रों की तरफ से यह बताया गया है कि अगले वर्ष के शुरुआत में क्वाड देशों की जो बैठक भारत में कराने की तैयारी थी वह अब टाल दी गई है।

अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया और भारत के शीर्ष नेताओं की यह बैठक अब बाद में होगी। देखना होगा कि क्वाड की अगली बैठक भारत में आम चुनावों से पहले होती है या बाद में।

बाइडन को भारत आने का मिला था न्योता

नई दिल्ली में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने सितंबर, 2023 में कहा था कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति बाइडन को जनवरी, 2024 में भारत आने के लिए आमंत्रित किया है। इस बारे में पूछने पर भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से यही बताया जाता रहा है कि सही समय पर जानकारी दी जाएगी।

योजना यह थी कि बाइडन को 26 जनवरी को राजकीय मेहमान बनाया जाए और 27 जनवरी, 2024 को क्वाड संगठन का शिखर सम्मेलन आयोजित की जाए। यह क्वाड का भारत में पहली बैठक होती।

यह भी पढ़ेंः अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने जेलेंस्की को व्हाइट हाउस में किया आमंत्रित, सैन्य सहायता समेत कई मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

बाइडन के आने पर क्यों है संशय?

जापान, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से यह बताया गया है कि उनके घरेलू वजहों से 26 जनवरी, 2024 को भारत नहीं आ सकते लेकिन 27 जनवरी को शनिवार हैं इसलिए इस पर विचार किया जा सकता है। बहुत संभव है कि क्वाड की आगामी शिखर बैठक आगामी आम चुनाव के बाद हो।

सूत्रों ने बताया कि क्वाड शिखर बैठक के लिए जो तारीख प्रस्तावित की गई थी उस पर सहमति नहीं बन पाई है। अब दूसरी तारीख को लेकर चर्चा होगी। यह भी जानकारी सामने आ रही है कि हाल ही में भारत यात्रा पर आये बाइडन प्रशासन के कुछ अधिकारियों ने सरकार को यह सूचना दी है कि राष्ट्रपति बाइडन के लिए जनवरी, 2024 में दौरे पर आना मुश्किल है।

पिछले दिनों जब अमेरिका के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नई दिल्ली आये थे तब यह माना गया था कि वह राष्ट्रपति की भावी यात्रा की तैयारियों के संदर्भ में ही आए हैं। इसके पहले अमेरिका के विदेश सचिव एंटोनी ब्लिंकन और रक्षा सचिव लायड ऑस्टिन भी भारत आये थे। एफबीआइ के निदेशक क्रिस्टोफर वेरे भी अभी भारत यात्रा पर हैं।

क्या गणतंत्र दिवस पर कोई और होंगे मेहमान?

यह भी ध्यान रहे कि अमेरिका के सुरक्षा तंत्र से जुड़े इतने सारे अधिकारी यहां तब आ रहे हैं जब अमेरिका ने भारत पर आरोप लगाया है कि भारतीय एजेंसियां खालिस्तान समर्थक अमेरिकी नागरिक गुरपतवंत सिंह पन्नु की हत्या की साजिश में शामिल हैं। इस मामले में अमेरिकी एजेंसियों ने एक भारतीय को गिरफ्तार भी किया है। विदेश मंत्रालय ने इस पूरे मामले की जांच एक उच्चस्तरीय समिति से कराने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ेंः 'पुतिन को जीतने नहीं दे सकते', राष्ट्रपति बाइडन ने दी चेतावनी; बोले- नाटो के सहयोगियों पर हो सकता है हमला

बहरहाल, भारत को अब अगले वर्ष गणतंत्र दिवस के लिए किसी दूसरे मेहमान की तलाशी करनी पड़ सकती है। वैसे वर्ष 2021 और वर्ष 2022 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर गणतंत्र दिवस का आयोजन बगैर किसी राजकीय मेहमान के ही किया गया था।