Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

PM Modi से मिले अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, इंडो-पैसिफिक क्षेत्र और स्वच्छ ऊर्जा समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Antony Blinken meet PM Modi अपनी यात्रा के दूसरे दिन पीएम मोदी से मुलाकात के बाद एंटनी ब्लिंकन ने ट्वीट कर इस वार्ता को दोनों देशों के लिए फायदेमंद बताया। ब्लिंकन ने कहा कि मैंने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चर्चा की कि कैसे अमेरिका और भारत एक खुले और सुरक्षित इंडो-पैसिफिक क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहे हैं।

By AgencyEdited By: Mahen KhannaUpdated: Sat, 11 Nov 2023 06:48 AM (IST)
Hero Image
Antony Blinken meet PM Modi अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन पीएम से मिले।

एजेंसी, नई दिल्ली। Antony Blinken meet PM Modi भारत दौरे पर आए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने आज पीएम मोदी से मुलाकात की। अपनी यात्रा के दूसरे दिन पीएम मोदी से मुलाकात के बाद ब्लिंकन ने ट्वीट कर इस वार्ता को दोनों देशों के लिए फायदेमंद बताया।

ब्लिंकन ने कहा,

मैंने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चर्चा की कि कैसे अमेरिका और भारत एक खुले और सुरक्षित इंडो-पैसिफिक क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहे हैं। मैं दोनों देशों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रौद्योगिकी, स्वच्छ ऊर्जा में हमारे नवाचारों को जारी रखने के लिए तत्पर हूं।