Move to Jagran APP

थर्मल पावर प्लांट के लिए CM धामी ने केंद्र से मांगा कोल ब्लॉक आवंटन, बढ़ते औद्योगिकीकरण ने राज्य में बढ़ाई बिजली की मांग

औद्योगिकीकरण के साथ उत्तराखंड में बिजली की मांग तेजी से बढ़ रही है जबकि सर्दियों के मौसम में इसकी उपलब्धता और घट जाती है। इन तर्कों के साथ राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्र सरकार से सहयोग मांगा है। केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री प्रल्हाद जोशी से भेंट कर धामी ने लगभग 125 मिलियन टन भंडारण क्षमता का कोल ब्लॉक प्राथमिकता पर आवंटित करने की मांग की।

By Jagran News Edited By: Abhinav AtreyUpdated: Wed, 17 Jan 2024 08:12 PM (IST)
Hero Image
थर्मल पावर प्लांट के लिए CM धामी ने केंद्र से मांगा कोल ब्लॉक आवंटन (फोटो, सीएम धामी एक्स)
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। औद्योगिकीकरण के साथ उत्तराखंड में बिजली की मांग तेजी से बढ़ रही है, जबकि सर्दियों के मौसम में इसकी उपलब्धता और घट जाती है। इन तर्कों के साथ राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्र सरकार से सहयोग मांगा है। केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री प्रल्हाद जोशी से भेंट कर धामी ने न्यूनतम 1000 मेगावाट के पिट-हेड थर्मल पावर प्लांट को स्थापित करने के लिए लगभग 125 मिलियन टन भंडारण क्षमता का कोल ब्लॉक प्राथमिकता पर आवंटित करने की मांग की।

नई दिल्ली में बुधवार को केंद्रीय कोयला मंत्री से हुई मुलाकात में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अनुकूल औद्योगिक नीति के कारण राज्य में तेज गति से औद्योगिक विकास हुआ है, जिसके फलस्वरूप बिजली की मांग में निरंतर वृद्वि हुई है।

बिजली की मांग प्रतिवर्ष बढ़ रही है

सर्दियों के मौसम में बिजली की कमी गंभीर हो जाती है, क्योंकि ठंडे तापमान के कारण नदियों में पानी का बहाव कम हो जाता है। राज्य में बिजली की मांग प्रतिवर्ष लगभग 4 से 5 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है। औद्यौगिकीरण बढ़ने के कारण आने वाले वर्षों में बिजली की मांग और बढ़ने की संभावना है।

यूजेवीएन और टीएचडीसी के बीच उपक्रम का गठन

सीएम ने कहा कि ऊर्जा मंत्रालय द्वारा की गई संस्तुति के दृष्टिगत राज्य में विद्युत परियोजनाओं का तेज गति से विकास करने के लिए यूजेवीएन लिमिटेड (राज्य सरकार का उपक्रम) और टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के बीच एक संयुक्त उपक्रम (टीएचडीसीआइएल-यूजेवीएनएल एनर्जी कंपनी लिमिटेड) का गठन किया गया है।

पिट-हेड थर्मल पावर प्लांट स्थापित किया जाना प्रस्तावित

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड का तापीय विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में अच्छा अनुभव है। राज्य की बिजली मांग की आपूर्ति के लिए इस नए संयुक्त उपक्रम के माध्यम से एक पिट-हेड थर्मल पावर प्लांट स्थापित किया जाना प्रस्तावित है।

उन्होंने बताया कि उत्तराखंड उन कुछ राज्य में से एक है, जहां कोई भी थर्मल पावर स्टेशन संचालित नहीं है। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से उत्तराखंड को एक कोल ब्लॉक का आवंटन प्राथमिकता पर करने का अनुरोध किया। इस पर केंद्रीय मंत्री ने उन्हें यथासंभव सहयोग के प्रति आश्वस्त किया है।

ये भी पढ़ें: Ram Mandir: हैदराबादी शख्स ने राम मंदिर के लिए बनाया 12.65 कुंतल का लड्डू, भूमि पूजन के बाद लिया था प्रण