Move to Jagran APP

Kerala Nun Case: वेटिकन ने केरल की नन की याचिका खारिज की, मिलेगा एक और मौका

एफसीसी ने पांच अगस्त को सिस्टर लुसी कलापुरा को निष्कासित कर दिया था।

By Manish PandeyEdited By: Updated: Wed, 16 Oct 2019 08:59 PM (IST)
Kerala Nun Case: वेटिकन ने केरल की नन की याचिका खारिज की, मिलेगा एक और मौका
कोच्चि, पीटीआइ। वेटिकन (Vatican) ने फ्रांसिस्कन क्लैरिस्ट कांग्ग्रेशंस ( Franciscan Clarist

Congregation's) के फैसले के खिलाफ केरल की नन (Kerala Nun) की याचिका खारिज कर दी है। एफसीसी नियमों से उलट अपनी जीवनशैली के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं देने पर नन को कांग्ग्रेशन से निष्कासित कर दिया गया है।        

अलुवा स्थित एफसीसी ने पांच अगस्त को सिस्टर लुसी कलापुरा को निष्कासित कर दिया था। एफसीसी के प्रमुख अन्न जोसेफ की तरफ से इस संबंध में पत्र जारी किया गया था।         

पूर्व बिशप के खिलाफ प्रदर्शन में भाग लेने का आरोप

कांग्ग्रेशन ने सिस्टर लुसी पर अपनी कविताएं प्रकाशित कराने, कार खरीदने और दुष्कर्म के आरोपित जालंधर डायोसिस के पूर्व बिशप के खिलाफ प्रदर्शन में भाग लेने समेत कई आरोप लगाए थे। सिस्टर लुसी ने इनमें से कई आरोपों को खारिज कर दिया था।          

आवश्यक पश्चाताप नहीं व्यक्त किया

रोमन कैथोलिक चर्च के अधीन आने वाले कांग्ग्रेशन ने कहा था कि नन को उनके कार्यो के लिए पहले ही चेतावनी दी गई थी, लेकिन उन्होंने आवश्यक पश्चाताप नहीं व्यक्त किया।           

अपील के लिए मिलेगा एक और मौका   

चर्च के सूत्र ने कहा कि वेटिकन ने नन की याचिका खारिज कर दी। उन्हें अपील करने के लिए और एक मौका मिलेगा। अगर वह अपील भी खारिज हो जाती है तो उन्हें कांग्ग्रेशन से अलग होना पड़ेगा।