नारायण मूर्ति के '70 घंटे काम' वाले बयान पर वीर दास ने लिए मजे, दामाद ऋषि सुनक को ऐसे लपेटे में लिया
मूर्ति के बयान पर एक यूजर ने कहा कि ज्यादा काम से उन्हें तनाव और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो गई हैं। उन्होंने कहा अधिक काम से मुझे 38 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ा और जीवन भर दवाओं पर निर्भर रहने के लिए मजबूर कर दिया। कृपया इन लोगों (नारायण मूर्ति) की बात न सुनें।
By AgencyEdited By: Mohammad SameerUpdated: Sat, 28 Oct 2023 01:52 AM (IST)
पीटीआई, नई दिल्ली। इंफोसिस (Infosys) के संस्थापक नारायण मूर्ति (Narayana Murthy) की '70 घंटे काम' वाली सलाह ने सोशल मीडिया पर नई बहस को जन्म दे दिया है। गौरतलब है कि, नारायण मूर्ति ने भारतीय युवा वर्ग को प्रगति करने और उत्पादकता बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा था कि,
आज के युवा को हफ्ते में 70 घंटे काम करना चाहिए। 3one4 Capital की वीडियो सीरीज के पहले एपिसोड "द रिकॉर्ड" में उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि भारत का हर युवा हफ्ते में 70 घंटे काम करें।
इंटरनेट पर जहां कुछ लोगों ने नारायण मूर्ति की टिप्पणी की प्रशंसा की तो वहीं कुछ लोगों ने इसका विरोध किया। इस बहस में अब मशहूर कॉमेडियन वीर दास (Veer Das) भी कूद पड़े। अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा- जीवन कठिन है आप एक लड़की से मिलते हैं, प्यार करते हैं, शादी करते हैं। उसके पिता चाहते हैं कि आप सप्ताह में 70 घंटे काम करें। आप इतनी मेहनत नहीं कर सकते, आप बस आराम करना चाहते हैं और 'इंग्लैंड' चाहते हैं।
एक्स पर एक यूजर ने कहा कि ज्यादा काम से उन्हें तनाव और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो गई हैं। उन्होंने कहा, अधिक काम से मुझे 38 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ा और जीवन भर दवाओं पर निर्भर रहने के लिए मजबूर कर दिया। कृपया इन लोगों (नारायण मूर्ति) की बात न सुनें। खून चूसने वाले जोंक अपनी ऊंची कुर्सियों पर बैठकर लेक्चर देते हैं।