Move to Jagran APP

Veer Savarkar Punya Tithi: वीर सावरकर की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, बोले - 'उनकी वीरता को देश हमेशा याद रखेगा'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हिंदुत्व आइकन वी डी सावरकर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि भारत देश की स्वतंत्रता और अखंडता के प्रति उनके अटूट समर्पण को हमेशा याद रखेगा। हिंदुत्व विचारधारा के अग्रणी समर्थक वी डी सावरकर का जन्म 1883 में महाराष्ट्र में हुआ था और 1966 में उनकी मृत्यु हो गई थी।

By Jagran News Edited By: Siddharth ChaurasiyaUpdated: Mon, 26 Feb 2024 10:28 AM (IST)
Hero Image
हिंदुत्व विचारधारा के अग्रणी समर्थक वी डी सावरकर का जन्म 1883 में महाराष्ट्र में हुआ था।
पीटीआई, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हिंदुत्व आइकन वी डी सावरकर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि भारत देश की स्वतंत्रता और अखंडता के प्रति उनके अटूट समर्पण को हमेशा याद रखेगा। हिंदुत्व विचारधारा के अग्रणी समर्थक सावरकर का जन्म 1883 में महाराष्ट्र में हुआ था और 1966 में उनकी मृत्यु हो गई थी।

एक्स पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा, "वीर सावरकर को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि। भारत हमेशा हमारे देश की स्वतंत्रता और अखंडता के लिए उनकी वीरता और अटूट समर्पण को याद रखेगा। उनका योगदान हमें अपने देश के विकास और समृद्धि के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित करता है। हिंदू महासभा के अग्रणी नेता सावरकर के आदर्श भाजपा के लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं।"