कठुआ कांडः जानें- 2018 में देश को हिला देने वाले इस केस से जुड़ी हर जानकारी, आज आया है फैसला
कठुआ कांड में कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया जिनमें से एक को नाबालिग बताया गया। हालांकि बाद में मेडिकल टेस्ट से ये साबित हो गया कि आरोपी की उम्र 19 वर्ष है।
By ShashankpEdited By: Updated: Mon, 10 Jun 2019 11:58 AM (IST)
नई दिल्ली [जागरण स्पेशल]। साल 2018 की शुरुआत हो रही थी और देश में एक ऐसी घटना हुई, जिसने सबको हिला दिया। जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में एक 8 साल की मासूम बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म और फिर उसकी हत्या की सनसनीखेज़ वारदात सामने आई। आज इस मामले में पठानकोट अदालत ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। कोर्ट ने इस केस के सात आरोपितों में से छह को सजा सुना दी है। आइये, जानते हैं क्या है ये पूरा मामला, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया था।
जब कठुआ कांड ने पूरे देश को हिला दियाकठुआ की घटना 10 जनवरी 2018 को सामने आई थी। परिवार वालों के मुताबिक 10 जनवरी 2018 को उनकी 8 साल की बच्ची घर के पास से लापता हो गई थी। करीब एक हफ्ते बाद 17 जनवरी को जंगल में बच्ची की लाश मिली थी। मेडिकल रिपोर्ट में पता चला कि बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ और पत्थरों से मारकर उसकी हत्या की गई है। इस घटना के बाद देशभर में काफी बवाल मचा था।
3 जून को पूरी हुई सुनवाईबहुचर्चित कठुआ दुष्कर्म व हत्या मामले में 3 जून को जिला एवं सत्र न्यायालय पठानकोट में एक साल से चल रही सुनवाई पूरी हुई थी। सुनवाई के अंतिम दिन आरोपी प्रवेश कुमार पर अभियोजन और बचाव पक्ष के बीच चार घंटे तक बहस हुई। बहस के बाद अदालत ने एक हफ्ते के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया। जिसके बाद फैसला आया कि इस मामले से संबंधित सात आरोपितों पर 10 जून को न्यायाधीश डॉ. तेजविंदर सिंह फैसला सुनाएंगे।
बता दें, कठुआ दुष्कर्म व हत्या मामला काफी चर्चा में आया था। मामले के सांप्रदायिक रूप लेने पर इस केस को जम्मू-कश्मीर कोर्ट से पठानकोट कोर्ट शिफ्ट किया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के लिए विशेष न्यायाधीश की नियुक्ति की थी। पिछले एक साल से इस मामले में लगातार सुनवाई हुई है।कठुआ के वो 7 गुनहगार
इस मामले में पुलिस ने कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें से एक को नाबालिग बताया गया। हालांकि, मेडिकल परीक्षण से यह भी साबित हो गया कि नाबालिग आरोपी की उम्र 19 साल है।पूरी वारदात के मुख्य आरोपी ने खुद ही सरेंडर कर दिया था।जिन 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया था उनमें स्पेशल पुलिस ऑफिसर दीपक खजुरिया, पुलिस ऑफिसर सुरेंद्र कुमार, रसाना गांव का परवेश कुमार, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर आनंद दत्ता, हेड कांस्टेबल तिलक राज, पूर्व राजस्व अधिकारी का बेटा विशाल और उसका चचेरा भाई (जिसे नाबालिग बताया गया) शामिल था। इसके अलावा मुख्य आरोपी ग्राम प्रधान सांजी राम भी पुलिस की गिरफ्त में है।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
इस मामले में पुलिस ने कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें से एक को नाबालिग बताया गया। हालांकि, मेडिकल परीक्षण से यह भी साबित हो गया कि नाबालिग आरोपी की उम्र 19 साल है।पूरी वारदात के मुख्य आरोपी ने खुद ही सरेंडर कर दिया था।जिन 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया था उनमें स्पेशल पुलिस ऑफिसर दीपक खजुरिया, पुलिस ऑफिसर सुरेंद्र कुमार, रसाना गांव का परवेश कुमार, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर आनंद दत्ता, हेड कांस्टेबल तिलक राज, पूर्व राजस्व अधिकारी का बेटा विशाल और उसका चचेरा भाई (जिसे नाबालिग बताया गया) शामिल था। इसके अलावा मुख्य आरोपी ग्राम प्रधान सांजी राम भी पुलिस की गिरफ्त में है।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप