Cyclone Biparjoy: अगले 24 घंटे में रफ्तार पकड़ेगा चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय', कहां-कहां होगा इसका असर?
चक्रवात बिपरजॉय के चलते अरब सागर तट पर वलसाड में तीथल बीच पर ऊंची लहरें देखी गई हैं। एहतियातन तीथल बीच को 14 जून तक पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया। आईएमडी ने कहा कि तूफान अगले 24 घंटों के दौरान और तेज हो सकता है।
By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Sat, 10 Jun 2023 08:03 AM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' के अगले 24 घंटे में और भी ज्यादा तेज होने की संभावना है और यह तूफान उत्तर- उत्तर पूर्व की ओर बढ़ेगा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी है।
आईएमडी ने एक ट्वीट में कहा, 9 जून को 11 बजकर 30 मिनट पर 16.0N और लंबे 67.4E के पास अरब सागर पर बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय'। अगले 24 घंटों के दौरान और तेज होने और उत्तर-उत्तर पूर्व की ओर बढ़ने की संभावना है।
Very severe cyclonic storm #Biparjoy at 2330 hrs IST of 9th June over east-central Arabian Sea near lat 16.0N & long 67.4E. Likely to intensify further & move north-northeastwards during the next 24hrs: IMD pic.twitter.com/pAVvo3n460
— ANI (@ANI) June 9, 2023
तूफान के चलते तीथल बीच बंद
चक्रवात बिपरजॉय के चलते अरब सागर तट पर वलसाड में तीथल बीच पर ऊंची लहरें देखी गई हैं। एहतियातन तीथल बीच को 14 जून तक पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया।वलसाड के तहसीलदार टीसी पटेल ने कहा,
हमने मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने के लिए कहा और वे सभी वापस आ गए हैं। लोगों को जरूरत पड़ने पर गांव में शिफ्ट किया जाएगा। उनके लिए शेल्टर बनाए गए हैं। हमने 14 जून तक पर्यटकों के लिए तीथल बीच को बंद कर दिया है।
IMD की मछुआरों को सलाह
इससे पहले आईएमडी ने 36 घंटों में चक्रवात 'बिपोरजॉय' और तीव्र होने का पूर्वानुमान जताया था और मछुआरों को भी सलाह दी थी कि वे केरल, कर्नाटक और लक्षद्वीप के तट से दूर समुद्र में न जाएं।इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
केरल के तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की, कोझिकोड और कन्नूर जिलों में शुक्रवार को येलो अलर्ट जारी किया गया है।गौरतलब है कि आईएमडी ने समुद्र की स्थिति 10 जून को खराब रहने की संभावना जताई थी और 11 से 14 जून के दौरान खराब से बहुत खराब होने का पूर्वानुमान जताया था।