Manipur Violence: विहिप ने मणिपुर में शांति की अपील की, कहा- हिंसा को तुरंत बंद किया जाना चाहिए
विश्व हिंदू परिषद ने बृहस्पतिवार को कहा कि मणिपुर में हिंसा से समाज को ‘‘भारी नुकसान’’ हुआ है और उसने राज्य में शांति की अपील की। मणिपुर के जातीय हिंसा में 100 से अधिक लोगों की जान चली गई और 310 अन्य घायल हो गए थे।
By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Thu, 15 Jun 2023 03:41 PM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। विश्व हिंदू परिषद ने बृहस्पतिवार को कहा कि मणिपुर में हिंसा से समाज को ‘‘भारी नुकसान’’ हुआ है और उसने राज्य में शांति की अपील की।
एक महीने पहले मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदाय के लोगों के बीच हुई जातीय हिंसा में 100 से अधिक लोगों की जान चली गई थी और 310 अन्य घायल हो गए थे।अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मैतेई समुदाय की मांग के विरोध में पहाड़ी जिलों में 'आदिवासी एकजुटता मार्च' के आयोजन के बाद पहली बार 3 मई को झड़पें हुईं।
वीएचपी ने एक ट्वीट में कहा, "चूंकि मणिपुर में हुई हिंसा ने समाज को भारी नुकसान पहुंचाया है, वीएचपी ने राज्य में शांति की अपील की है और हिंसा को तुरंत बंद किया जाना चाहिए। हम पहले से ही राहत कार्य में जुट गए हैं, जिसे और आगे बढ़ाया जाएगा।"