New Parliament Building: उपराष्ट्रपति धनखड़ नए संसद भवन पर आज फहराएंगे तिरंगा, सोमवार से शुरू होगा विशेष सत्र
उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ रविवार को नए संसद भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। ध्वजारोहण समारोह सोमवार से शुरू होने वाले पांच दिवसीय संसद सत्र से एक दिन पहले होगा। इस सत्र में संसदीय कार्यवाही पुराने से नए भवन में स्थानांतरित हो सकती है। लोकसभा सचिवालय के अनुसार धनखड़ नए संसद भवन के गज द्वार के ऊपर झंडा फहराएंगे।
By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Sun, 17 Sep 2023 05:00 AM (IST)
नई दिल्ली, पीटीआई। उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ रविवार को नए संसद भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। ध्वजारोहण समारोह सोमवार से शुरू होने वाले पांच दिवसीय संसद सत्र से एक दिन पहले होगा। इस सत्र में संसदीय कार्यवाही पुराने से नए भवन में स्थानांतरित हो सकती है।
कई नेता होंगे शामिल
लोकसभा सचिवालय के अनुसार धनखड़ नए संसद भवन के 'गज द्वार' के ऊपर झंडा फहराएंगे। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और राज्यसभा और लोकसभा में विभिन्न दलों के नेता मौजूद रहेंगे। हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि वह ध्वजारोहण समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे।
यह भी पढ़ेंः ये इमारतें हैं सत्ता और शक्ति का केंद्र, इनके बारे में कितना जानते हैं आप?
खरगे ने जताई नाराजगी
उन्होंने शनिवार को राज्यसभा महासचिव पीसी मोदी को पत्र लिखकर काफी देर से निमंत्रण मिलने पर निराशा जताई। उन्होंने लिखा, नए संसद भवन में ध्वजारोहण समारोह के लिए निमंत्रण 15 सितंबर को मिला। कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखा कि वह 16 और 17 सितंबर को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के लिए हैदराबाद में हैं। रविवार देर रात दिल्ली लौटेंगे।