New Parliament: नई संसद में फहराया गया तिरंगा, खरगे ने बनाई दूरी तो समारोह में पहुंचे ये विपक्षी नेता
Flag Hoisting Ceremony New Parliament उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नई संसद के गज द्वार पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित कई नेता मौजूद थे। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी और प्रमोद तिवारी भी इस ध्वजारोहण समारोह में शामिल हुए। आज पीएम मोदी का 73वां जन्मदिन है। कई नेताओं ने पीएम मोदी को उनके जन्मदिन की बधाई दी।
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ध्वजारोहण समारोह में बातचीत करते हुए कहा, "मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी को लंबी आयु और अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करें। गरीबों को बिना भ्रष्टाचार के सीधे योजनाओं का लाभ प्रधानमंत्री मोदी ने पहुंचाया है। लोगों की सेवा ऐसे ही आगे करने के लिए भगवान उन्हें बल दे। मैं उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देता हूं।"#WATCH | Rajya Sabha Chairman and Vice President Jagdeep Dhankhar says "It is a historic moment. Bharat is witnessing epochal change. The world is in total recognition of might power and contribution of Bharat. We are living in times, where we are witnessing development,… https://t.co/J5ZtANt78y pic.twitter.com/iWEYBetAmD
— ANI (@ANI) September 17, 2023
#WATCH | Parliamentary Affairs Minister Pralhad Joshi says "I want to extend my wishes to Prime Minister Modi on his birthday and pray for his long life...In the name of 'Vishwakarma', PM Modi is launching a huge scheme 'Vishwakarma Yojana'...We had informed everyone to attend… pic.twitter.com/IGN49mlHXl
— ANI (@ANI) September 17, 2023