Move to Jagran APP

Tamil Nadu Police: उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने की तमिलनाडु पुलिस की सराहना, बताया 'देश की सर्वश्रेष्ठ पुलिस'

Tamil Nadu Police उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने रविवार को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य पुलिस की सराहना की और इसे देश की सर्वश्रेष्ठ पुलिस करार दिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी मौजूद थे।

By Achyut KumarEdited By: Published: Sun, 31 Jul 2022 04:29 PM (IST)Updated: Sun, 31 Jul 2022 04:29 PM (IST)
उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने तमिलनाडु पुलिस की सराहना की (फोटो-एएनआइ)

चेन्नई, एजेंसी। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (Vice President M Venkaiah Naidu) ने रविवार को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में राज्य पुलिस विभाग के 160 साल पूरे होने के मौके पर एक कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राज्य पुलिस की सराहना की और इसे देश की 'सर्वश्रेष्ठ पुलिस' करार दिया। इससे पहले उपराष्ट्रपति ने तमिलनाडु पुलिस (Tamil Nadu Police) को राष्ट्रपति का रंग (President's Colour) भेंट किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (Chief Minister MK Stalin) भी मौजूद थे।

तमिलनाडु पुलिस देश की सबसे अच्छी पुलिस

अपने भाषण के दौरान, नायडू ने कहा, 'तमिलनाडु पुलिस देश की सबसे अच्छी पुलिस है। मुझे यह कहने में कोई झिझक नहीं है।' उन्होंने कहा, 'यह पुरस्कार दिन-रात देखे बिना जान जोखिम में डालकर सेवा करने के योग्य है।'

हमारा अंतिम उद्देश्य लोगों को खुश करना है

उपराष्ट्रपति ने कहा, 'तमिलनाडु सबसे समृद्ध औद्योगिक राज्यों में से एक है। हमारा अंतिम उद्देश्य लोगों को खुश करना है। हम एक महान देश में रहते हैं जहां परंपराएं हैं, संपूर्ण ब्रह्मांड एक परिवार है।'

डीजीपी और पुलिसकर्मियों को दिया जाएगा तमिलनाडु सरकार पदक

मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कहा, 'राज्य पुलिस विभाग के 160 साल पूरे होने पर, तमिलनाडु सरकार पदक (Tamil Nadu Government Medal) पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और सभी पुलिस कर्मियों को प्रदान किया जाएगा।'

तमिलनाडु पुलिस के लिए ऐतिहासिक दिन

स्टालिन ने कहा, 'तमिलनाडु पुलिस के लिए यह एक ऐतिहासिक दिन है। मैं भारत के उपराष्ट्रपति का स्वागत करता हूं। तमिलनाडु पुलिस विभाग के लिए यह ऐतिहासिक गौरव का क्षण है।' उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने रविवार को तमिलनाडु पुलिस को राष्ट्रपति का रंग भेंट किया।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.