Move to Jagran APP

भाजपा ने वीडियो तोड़-मरोड़कर किया पेश, किसी का अपमान करने का नहीं था इरादा; अपनी टिप्पणी पर बोले रणदीप सुरजेवाला

भाजपा सांसद हेमा मालिनी को लेकर दिए गए बयान के बाद कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला विवादों में घिर गए हैं। विवाद के बीच रणदीप सुरजेवाला ने सफाई पेश की है। उन्होंने कहा है कि उनका कभी भी अभिनेता-राजनेता का अपमान या चोट पहुंचाने का इरादा नहीं था। सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा ने वीडियो को तोड़-मरोड़ का पेश किया है।

By Versha Singh Edited By: Versha Singh Updated: Thu, 04 Apr 2024 12:24 PM (IST)
Hero Image
भाजपा ने वीडियो तोड़-मरोड़कर किया पेश, किसी का अपमान करने का नहीं था इरादा
एएनआई, नई दिल्ली। भाजपा सांसद हेमा मालिनी के खिलाफ अपने कथित आपत्तिजनक बयान पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की आलोचना का सामना करने के बाद, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि उनका कभी भी अभिनेता-राजनेता का अपमान या चोट पहुंचाने का इरादा नहीं था।

सुरजेवाला का स्पष्टीकरण भाजपा के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय द्वारा एक्स पर एक वीडियो साझा करने और कांग्रेस सांसद पर हेमा मालिनी के बारे में कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाने के बाद आया है।

सुरजेवाला ने की थी हेमा मालिनी पर टिप्पणी

मालवीय ने एक्स पर पोस्ट किया, कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने एक घृणित महिला विरोधी टिप्पणी की, जो न केवल हेमा मालिनी, बल्कि सामान्य रूप से महिलाओं के लिए अपमानजनक है।

वह पूछते हैं कि हम विधायक क्यों बनाते हैं? ताकि वो अपनी आवाज उठा सकें और हमारी बात मनवा सकें। क्या कोई हेमा मालिनी है जो चाटने के लिए बनी हो?' महिलाओं को चाटने की चीज कौन समझता है? यह सबसे घृणित वर्णन है जो कोई भी कर सकता है। अभी एक दिन पहले ही सुरजेवाला के सहयोगी एक और बीजेपी महिला नेता का 'रेट' पूछ रहे थे और अब ये... ये है राहुल गांधी की कांग्रेस। यह स्त्रीद्वेषी है और महिलाओं से घृणा करता है।

इसका जिक्र करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा नेता द्वारा पोस्ट किया गया वीडियो मोदी सरकार की युवा विरोधी, किसान विरोधी, गरीब विरोधी नीतियों और भारत के संविधान को नष्ट करने की साजिश से देश का ध्यान भटकाने के लिए संपादित, विकृत और साझा किया गया है।

कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने कही ये बात

उन्होंने कहा, बीजेपी के आईटी सेल को फर्जी खबरों को संपादित करने, विकृत करने और फैलाने की आदत हो गई है ताकि वह देश को मोदी सरकार की युवा विरोधी, किसान विरोधी, गरीब विरोधी नीतियों, विफलताओं और भारत के संविधान को नष्ट करने की साजिश से विचलित कर सके।

कांग्रेस नेता ने कहा, पूरा वीडियो सुनें- मैंने कहा, हम हेमा मालिनी का भी बहुत सम्मान करते हैं क्योंकि उन्होंने धर्मेंद्र जी से शादी की है और हमारी बहू हैं।

बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सुरजेवाला ने कहा,

भाजपा के महिला विरोधी प्यादों को इस वीडियो को काटने का आदेश दिया गया, लेकिन इन्हीं प्यादों ने कभी प्रधानमंत्री से नहीं पूछा कि उन्होंने - हिमाचल में "50 करोड़ की गर्लफ्रेंड" क्यों कहा? संसद में एक महिला सांसद को "शूर्पणखा" क्यों कहा गया? एक महिला सीएम को इतने अभद्र तरीके से क्यों ट्रोल किया गया? क्या "कांग्रेस की विधवा" कहना सही है? क्या कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को "जर्सी गाय" कहना सही है? मेरा कथन केवल इतना था कि सार्वजनिक जीवन में हर किसी को जनता के प्रति जवाबदेह होना चाहिए, चाहे वह नायब सैनी जी हों, खट्टर जी हों या मैं। हर कोई अपने काम के आधार पर उठता या गिरता है; जनता सर्वोच्च है और उन्हें अपनी पसंद चुनने में अपने विवेक का उपयोग करना होगा।

मेरा इरादा हेमा जी का अपमान करने का नहीं था- सुरजेवाला

कांग्रेस नेता ने आगे कहा, न तो मेरा इरादा हेमा मालिनी जी का अपमान करने का था और न ही किसी को ठेस पहुंचाने का। इसलिए मैंने साफ कहा कि हम हेमा मालिनी जी का सम्मान करते हैं और वह हमारी बहू हैं। भाजपा स्वयं महिला विरोधी है, इसीलिए वह हर बात को महिला विरोधी चश्मे से देखती और समझती है और अपनी सुविधा के अनुसार झूठ फैलाती है।

इस बीच, हेमा मालिनी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान को लेकर सुरजेवाला पर निशाना साधते हुए भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस की एकमात्र पहचान 'नारी शक्ति' का अपमान करना है।

पूनावाला ने कहा, नारी शक्ति अपमान ही कांग्रेस का एकमात्र पेंच है और यह सुरजेवाला के क्रूर, असभ्य, घृणित, स्त्री द्वेषी और लिंगवादी बयानों से एक बार फिर साबित हुआ है और उन बयानों को दोहराया भी नहीं जा सकता जो उन्होंने हेमा मालिनी जी के लिए कहा है। तो कांग्रेस का इस तरह का दृष्टिकोण जो महिलाओं के खिलाफ है, यूसीसी और शाह बानो से लेकर तीन तलाक तक बहुत आम है। सुरजेवाला के खिलाफ क्या कार्रवाई करेंगे? यह कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है और जिस तरह की मानसिकता उन्होंने दिखाई है उसकी सजा नारी शक्ति उन्हें इस चुनाव में जरूर देगी।

यह भी पढ़ें- लोक अदालत की अध्यक्षता करने वाला न्यायिक अधिकारी केवल एक ‘सुलहकर्ता’ है- कर्नाटक हाईकोर्ट

यह भी पढ़ें- Meghalaya: दो लोगों की हत्या के कारण खासी-जैन्तिया पहाड़ियों पर हाई अलर्ट, धारा 144 भी लागू