DGCA Director General: विक्रम देव दत्त होंगे DGCA के अगले महानिदेशक, कैबिनेट ने दी मंजूरी
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के अगले महानिदेशक के रूप में विक्रम देव दत्त को नियुक्त किया गया। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने विक्रम देव दत्त की नियुक्ति पर शनिवार को मुहर लगाई। वह DGCA के अगले महानिदेशक होंगे। File Photo
By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Sun, 22 Jan 2023 12:55 AM (IST)
नई दिल्ली, एएनआई। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के अगले महानिदेशक के रूप में विक्रम देव दत्त को नियुक्त किया गया। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने विक्रम देव दत्त की नियुक्ति पर शनिवार को मुहर लगाई। वह DGCA के अगले महानिदेशक होंगे।
The Appointments Committee of the Cabinet has approved the appointment of Vikram Dev Dutt as the next director general in the Directorate of General of Civil Aviation (DGCA) pic.twitter.com/aHLFQK2uHo
— ANI (@ANI) January 21, 2023
विक्रम देव दत्त होंगे अगले डीजीसीए प्रमुख
बता दें कि विक्रम देव दत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में वरिष्ठ अधिकारी हैं, जिन्हें अब नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) में अगले महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।28 फरवरी को संभालेंगे कार्यभार
जानकारी के अनुसार, दत्त एजीएमयूटी 1993 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में एयर इंडिया एसेट होल्डिंग लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के रूप में कार्यरत हैं। वह 28 फरवरी को DGCA प्रमुख अरुण कुमार की सेवानिवृत्ति पर DGCA के प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालेंगे।बता दें कि 1989 बैच के आईएएस अधिकारी अरुण कुमार जुलाई 2019 से महानिदेशक के रूप में डीजीसीए का नेतृत्व कर रहे थे।