Manipur में फिर भड़की हिंसा, उग्रवादियों ने लोगों के घर जलाए; पीड़ित समुदाय ने पुलिस से वापस मांगे लाइसेंसी हथियार
मणिपुर के जिरीबाम जिले में कथित तौर पर उग्रवादियों ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी। जिसके कारण वहां भड़की हिंसा के बाद मैतेई समुदाय के 200 से अधिक लोगों को उनके गांवों से निकालकर नए बनाए गए राहत शिविर में पहुंचाया गया है। जिरीबाम जिले के बाहरी गांवों लमताई खुनौ डिबोंग खुनौ नुनखाल और बेगरा में संदिग्ध उग्रवादियों ने राहत शिविर में बसे लोगों के घरों को जला दिया।
पीटीआई, इंफाल। मणिपुर के जिरीबाम जिले में कथित तौर पर उग्रवादियों ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी। जिसके कारण वहां भड़की हिंसा के बाद मैतेई समुदाय के 200 से अधिक लोगों को उनके गांवों से निकालकर नए बनाए गए राहत शिविर में पहुंचाया गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
जिरीबाम जिले के बाहरी गांवों लमताई खुनौ, डिबोंग खुनौ, नुनखाल और बेगरा में संदिग्ध उग्रवादियों ने जिरी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में राहत शिविर में रह रहे लोगों के घरों को जला दिया।
शहर से 30 किमी दूर रह रहे विस्थापित
अधिकारियों ने बताया कि नए विस्थापित हुए अधिकांश लोग जिरीबाम शहर से 30 किलोमीटर से अधिक दूर के गांवों में रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि अधिक सुरक्षाकर्मियों को इलाके में भेजा गया है।मणिपुर पुलिस ने इंफाल घाटी में स्थित राज्य पुलिस के कमांडो कर्मियों को तत्काल प्रभाव से शनिवार को ड्यूटी के लिए जिरीबाम जाने का आदेश दिया है।
खेत से लापता हो गए थे सोइबाम सरतकुमार
पुलिस ने बताया कि जातीय संघर्ष से ग्रस्त मणिपुर के जिरीबाम जिले में गुरुवार शाम को तनाव फैल गया, जब एक समुदाय के 59 वर्षीय व्यक्ति की दूसरे समुदाय के उग्रवादियों द्वारा कथित तौर पर हत्या कर दी गई।सोइबाम सरतकुमार सिंह नामक व्यक्ति सुबह अपने खेत में जाने के बाद लापता हो गया था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाद में उसका शव मिला, जिस पर किसी नुकीली चीज से घाव के निशान थे। उन्होंने बताया कि घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने प्रतिशोध में एक खाली पड़े ढांचे में आग लगा दी।