'विकसित भारत@2047 के लिए तैयार हो रहा एक विजन प्लान', नीति आयोग के CEO बोले- PM जारी करेंगे डॉक्यूमेंट
नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी बीवीआर सुब्रमण्यम ने बुधवार को कहा कि भारत को 2047 तक लगभग 3000 अरब डॉलर की विकसित अर्थव्यवस्था बनाने के लिए एक विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया जा रहा है। सुब्रमण्यम ने कहा कि भारत को एक विकसित अर्थव्यवस्था बनाने के लिए एक विजन प्लान तैयार किया जा रहा है… प्रधानमंत्री जनवरी में विजन डॉक्यूमेंट जारी करेंगे।
By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Wed, 29 Nov 2023 03:57 PM (IST)
पीटीआई, नई दिल्ली। नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) बीवीआर सुब्रमण्यम ने बुधवार को कहा कि भारत को 2047 तक लगभग 3,000 अरब डॉलर की विकसित अर्थव्यवस्था बनाने के लिए एक विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया जा रहा है।
'विजन इंडिया@2047' डॉक्यूमेंट के मसौदे में उन संस्थागत एवं संरचनात्मक परिवर्तनों एवं सुधारों की रूपरेखा रखी जाएगी, जिनकी देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने के लिए आवश्यकता होगी।
क्या कुछ बोले सुब्रमण्यम?
फिक्की के एक कार्यक्रम में सुब्रमण्यम ने कहा कि भारत को एक विकसित अर्थव्यवस्था बनाने के लिए एक विजन प्लान तैयार किया जा रहा है… प्रधानमंत्री जनवरी में विजन डॉक्यूमेंट जारी करेंगे।यह भी पढ़ें: दुर्लभ बीमारियों के महंगे इलाज से मुक्ति, भारत ने बनाई सस्ती दवा; 13 में से सात की दवाई तैयार
नीति आयोग को 2023 में विकसित भारत@2047 के लक्ष्य के लिए 10 क्षेत्रीय विषयगत दृष्टिकोणों को मिलाकर एक संयुक्त दृष्टिकोण तैयार करने का कार्य सौंपा गया था। उन्होंने कहा कि सरकार कॉलेज में पढ़ने वाले युवाओं की नामांकन दर को बढ़ाना चाहती है। ऐसे में 27 फीसद से बढ़ाकर इसे 50-60 फीसद तक ले जाना है।
इससे कॉलेज जाने वाले लोगों की संख्या चार करोड़ से बढ़कर आठ-नौ करोड़ हो जाएगी। इसके लिए हमें मौजूदा हजारों नई यूनिवर्सिटीज की आवश्यकता होगी।यह भी पढ़ें: क्या देश में चलेगी हाइपरलूप ट्रेन? नीति आयोग का बड़ा बयान आया सामने