Waqf Board Meeting: 'मेरी मां और पत्नी को ...' जेपीसी की बैठक में क्यों मचा था बवाल, TMC नेता ने बताया
वक्फ संशोधन विधेयक पर जेपीसी की बैठक के दौरान बीजेपी सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय और TMC सांसद कल्याण बनर्जी के बीच झड़प हो गई थी। अब इस पर कल्याण बनर्जी का बयान सामने आया है उन्होंने इस मामले में बताया कि उस दिन क्या-क्या हुआ था। कल्याण बनर्जी ने ने कहा अभिजीत गंगोपाध्याय ने नियमों का उल्लंघन करते हुए प्रेस के सामने मेरे खिलाफ कुछ आरोप लगाए थे।
एएनआई, नई दिल्ली। वक्फ संशोधन विधेयक पर जेपीसी की बैठक के दौरान बीजेपी सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय और TMC सांसद कल्याण बनर्जी के बीच झड़प हो गई थी। दोनों ने एक-दूसरे के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया था। इस बैठक में कल्याण बनर्जी को चोटें भी आई थीं। वहीं अब इस पर कल्याण बनर्जी का बयान सामने आया है, उन्होंने इस मामले में बताया कि उस दिन क्या-क्या हुआ था।
इस मामले पर कल्याण बनर्जी ने कहा, "मैं नियमों का बहुत सम्मान करता हूं, अभिजीत गंगोपाध्याय ने नियमों का उल्लंघन करते हुए प्रेस के सामने मेरे खिलाफ कुछ आरोप लगाए थे। उस दिन पहले से नासिर हुसैन (कांग्रेस के सांसद) और अभिजीत गंगोपाध्याय में बहस चल रही थी।''
'वो बोले- मुझे मारेंगे'
TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा, ''मैंने जब उनसे इस बारे में पूछा तो, उन्होंने मेरी मां, मेरे पिता और पत्नी को गाली देना शुरू कर दिया। मैंने रिएक्ट किया तो वो बोले कि मुझे मारेंगे। वो कुर्सी छोड़ कर मेरे पास आ गए। उस समय अध्यक्ष (जेपीसी के) वहां नहीं थे।''#WATCH | On the heated exchange with BJP leader Abhijit Gangopadhyay during Waqf Bill meeting of JPC, TMC MP Kalyan Banerjee says, "I have great respect for rules and regulations. Unfortunately, Abhijit Gangopadhyay had made some allegations against me before the Press in… pic.twitter.com/9UxP1S2f7y
— ANI (@ANI) October 29, 2024
'सभापति पर बोतल फेंकने का नहीं था इरादा'
कल्याण बनर्जी ने आगे बताया, ''कुछ देर बाद अध्यक्ष आए और उन्होंने मुझे नरम रहने को कहा, जिससे मैं गुस्सा हो गया। मैंने बोतल टेबल पर मार दिया। खून जब हाथ से निकला तो मैंने बोतल छोड़ा तो रोल हो गया। सभापति पर बोतल फेंकने का मेरा इरादा कभी नहीं था। इसके लिए मैंने 4 बार सॉरी भी बोला।''कल्याण बनर्जी ने आगे निलंबन पर भी बोला, उन्होंने कहा, सभापति के पास सदस्य को निलंबित करने की कोई शक्ति नहीं है, केवल अध्यक्ष के पास है।