'मैं समझ सकता हूं आपका दर्द', पीड़ितों से मिलने के बाद बोले राहुल गांधी- मैंने भी अपने पिता को खोया है
केरल के वायनाड जिले में भूस्खलन को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि यह वायनाड केरल और पूरे देश के लिए एक भयानक त्रासदी है। हम यहां स्थिति देखने आए हैं। यह देखना दुखद है कि कितने लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों और अपने घरों को खो दिया है। मैं डॉक्टरों नर्सों प्रशासन और स्वयंसेवकों सहित सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं।
त्रासदी में कई लोगों ने खोया अपना घरः राहुल
#WATCH | In Wayanad, Congress MP & LoP Lok Sabha Rahul Gandhi says, "It is a terrible tragedy for Wayanad, for Kerala and the nation. We have come here to see the situation. It is painful to see how many people have lost family members and their houses. We will try to help and… pic.twitter.com/puqOMWRBYC
— ANI (@ANI) August 1, 2024
यह वायनाड, केरल और पूरे देश के लिए एक भयानक त्रासदी है। हम यहां स्थिति देखने आए हैं। यह देखना दुखद है कि कितने लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों और अपने घरों को खो दिया है। हम मदद करने की कोशिश करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि बचे हुए लोगों को उनका हक मिले। बहुत से लोग हैं, जो अब दूसरे जगह बसना चाहते हैं। यहां बहुत कुछ किया जाना बाकी है। मैं डॉक्टरों, नर्सों, प्रशासन और स्वयंसेवकों सहित सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं।- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने राहत और बचाव कर्मियों को दिया धन्यवाद
राहुल गांधी ने हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य में जुटे डॉक्टरों, नर्सों, प्रशासन और स्वयंसेवकों सहित सभी को धन्यवाद दिया है। उन्होंने आगे कहा कि हादसे के बाद बहुत लोग दूसरे जगह बचना चाहते हैं। यहां अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है।राहुल गांधी ने अपने पिता को किया याद
भयंकर दर्द और पीड़ा से गुजर रहे लोगः प्रियंका गांधी
वहीं, वायनाड भूस्खलन पीड़ितों से मिलने के बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस घटना को भीषण त्रासदी बताया। उन्होंने कहा कि यहां पर लोग किस तरह के दर्द और पीड़ा से गुजर रहे हैं, सिर्फ हम यह कल्पना कर सकते हैं। हमने पूरा दिन पीड़ित लोगों से मिलने में बिताया है। हम यहां पीड़ितों को सांत्वना देने के लिए हैं।#WATCH | After meeting Wayanad landslides survivors, Congress leader Priyanka Gandhi Vadra says, "We have spent a whole day meeting people who have suffered. It's an immense tragedy. We can only imagine the kind of pain the people are suffering. We are here to give as much… pic.twitter.com/3nI6dWGbMq
— ANI (@ANI) August 1, 2024