Move to Jagran APP

WBBSE Madhyamik Result 2019 Live Updates: सुगाता दास ने किया टॉप, wbbse.org पर ऐसे करें चेक

WBBSE Madhyamik Result 2019 declared पश्चिम बंगाल बोर्ड ने आज 10th के नतीजे घोषित कर दिए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट wbbse.org पर अपने नतीजे देख सकते हैं।

By Neel RajputEdited By: Updated: Tue, 21 May 2019 11:01 AM (IST)
WBBSE Madhyamik Result 2019 Live Updates: सुगाता दास ने किया टॉप, wbbse.org पर ऐसे करें चेक
नई दिल्ली, जेएनएन। WBBSE Madhyamik Result 2019 पश्चिम बंगाल बोर्ड 10th कक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है। इस साल पश्चिम बंगाल में करीब दस लाख छात्र अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।  छात्र अपना रिजल्ट ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं। पश्चिम बंगाल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.org और wbresults.nic.in पर नतीजे देखे जा सकते हैं। 

पश्चिम बंगाल बोर्ड ने इस साल 12 फरवरी से 22 फरवरी के बीच 10वीं की परीक्षा आयोजित करवाई थी। छात्र अपना रिजल्ट ऑनलाइन भी आसानी से चेक कर सकते हैं। 

WBBSE Madhyamik Result 2019 Toppers:

Rank Name Marks Percentage
Rank 1 SOUGATA DAS           694 99.14%
Rank 2 SHREYASHI PAUL 691 98.71%
Rank 2 DEBASMITA SAHA 691 98.71%
Rank 3 CAMELIA ROY 689 98.43%
Rank 3 BRATIN MONDAL 689 98.43%
Rank 4 ARITRA SAHA 687 98.14%
Rank 5 SUKALPO DEY 686 98.00%
Rank 5 RUMANA SULTANA 686 98.00%
WBBSE Madhyamik Result 2019 Live Updates:

10:31 AM: टॉप 10 में 51 छात्र हैं।

10:27 AM: 98.43 मार्क्स के साथ कामेला रॉय और ब्रेटिन मोंडल तीसरे स्थान पर हैं।

10:25 AM: श्रेयसी पॉल और देबस्मिता साहा 98.71 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

10:20 AM: छात्र अपना रिजल्ट jagranjosh.com पर भी चेक कर सकते हैं।

10:15 AM: सुगाता दास ने किया टॉप, मिले 99.14 प्रतिशत मार्क्स

10:06 AM: थोड़ी ही देर में पास पर्सेंटेज और टॉपर्स लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी।

10:02 AM: छात्र 11 बजे के बाद अपने स्कूल से रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं।

10:01 AM: छात्र आज ही अपनी मार्कशीट भी प्राप्त कर सकते हैं।

09:54 AM: कुछ ही मिनटों बाद जारी कर दिया जाएगा दसवीं का रिजल्ट

09:42 AM: बस थोड़ी देर में जारी होगा दसवीं का रिजल्ट

09:40 AM: छात्र अपना रिजल्ट इन बेवसाइट्स पर भी देख सकते हैं।

  • examresults.net
  • indiaresults.nic.in
  • results.gov.in
  • jagranjosh.com
09:33 AM: बस थोड़ी देर में जारी होगा दसवीं का रिजल्ट

09:04 AM: दसे बजे जारी होगा दसवीं का रिजल्ट।

09:00 AM: बंगाल बोर्ड में पिछले साल दसवीं में 85.49 फीसद छात्र पास हुए थे।

08:58 AM: बस थोड़ी देर में घोषित होने वाले हैं 10वीं के नतीजे।

08:57 AM: 2018 में रिजल्ट 19 जून को घोषित किया गया था।

08:53 AM: पश्चिम बंगाल में WBBSE 10वीं और WBCHSE 12वीं की परीक्षा आयोजित करता है। 

08:50 AM: इसके लिए WB10 Roll number लिखकर 54242/ 56263/58888 पर भेज दिजिए। एसएमएस के माध्यम से रिजल्ट प्राप्त हो जाएगा।

08:48 PM: छात्र एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट जान सकते हैं।

08:45 PM: शुरू होने वाली है प्रेस कांफ्रेंस

08:42 PM: इस साल 12 फरवरी से 22 फरवरी के बीच आयोजित करवाई गई थी दसवीं की परीक्षा

08:41 PM: करीब दस लाख छात्र आज अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।

08:39 PM: wbbse.org और wbresults.nic.in पर छात्र अपने नतीजे देख सकते हैं। 

08:37 PM: नौ बजे घोषित होगा पश्चिम बंगाल का 10वीं का रिजल्ट।

ऐसे देखें WBBSE Madhyamik Result 2019-

  • सबसे पहले  wbbse.org और wbresults.nic.in पर विजिट करें। 
  • इसके बाद एक नया विंडो ओपन होगा। जहां छात्र को अपना रोल नंबर और जन्मतिथि लिखनी होगी।
  • अब सब्मिट बटन पर क्लिक करते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। 
इसके बाद अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लीजिए।इसके अलावा छात्र हार्ड कॉपी के लिए प्रिंट आउट भी ले सकते हैं। रिजल्ट के दिन हो सकता है कि हेवी ट्रैफिक के कारण छात्रों को वेबसाइट पर रिजल्ट देखने में समस्या भी हो। इसके लिए छात्र WB10 Roll number लिखकर 54242/ 56263/58888 पर मैसेज भेज दीजिए और थोड़ी ही समय बाद रिजल्ट एसएमएस के जरिए छात्र के पास पहुंच जाएगा।

पिछले साल पश्चिम बंगाल में 10, 84,178 छात्रों ने दसवीं की परीक्षा दी थी। 2018 में रिजल्ट 19 जून को घोषित किया गया था। बंगाल बोर्ड में पिछले साल दसवीं में 85.49 फीसद छात्र पास हुए थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप