Move to Jagran APP

छोटी पार्टी के नेता नीतीश को हमने मुख्‍यमंत्री बनाया: राजनाथ

बिहार में चुनावों को लेकर आरोप-प्रत्‍यारोप का दौर जारी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जदयू पर हमला बोला है। बिहार के सारण में परिवर्तन रैली को हरी झंडी दिखाने के बाद सभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि, 'हमने

By Manoj YadavEdited By: Updated: Wed, 12 Aug 2015 05:46 PM (IST)
Hero Image

पटना। बिहार में चुनावों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जदयू पर हमला बोला है। बिहार के सारण में परिवर्तन रैली को हरी झंडी दिखाने के बाद सभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि, 'हमने छोटी पार्टी जदयू के नेता नीतीश कुमार को बिहार का मुख्यमंत्री बनाया था।'

उन्होंने कहा कि, यदि सार्थक राजनीति हो सकती है तो केवल सच बोलकर, झूठ बोलकर लंबे समय तक नहीं टिक सकता काई। मैं नीतीश जी और लालू भाई से कहना चाहता हूं कि क्या सच बोलकर राजनीति नहीं हो सकती। जहां तक बिहार की सरकार का सवाल है तो क्या ये सच नहीं है कि जदयू, बीजेपी के साथ मिलकर विधानसभा का चुनाव लड़ी थी तब जाकर इतना बड़ा बहुमत आप लोगों ने दिया था।'

उन्होंने आगे कहा कि, 'चुनाव में ज्यादा सीटें जदयू को मिली थी और इस वजह से उनके नेताओं को भ्रम और गुरूर हो गया कि हम बिहार की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी हैं। बिहार के कल्याण के लिए बीजेपी को त्याग करने की जरूरत पड़ी है तो हमने त्याग करके दिखाया है। बिहार में बीजेपी और एनडीए की सरकार होनी चाहिए इसलिए बिहार विधानसभा की सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद हमने छोटी पार्टी के जदयू के नेता नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने का काम किया था।'

राजद-जदयू के गठबंधन पर निशाना साधते हुए गृह मंत्री बोले की, 'आज महागठबंधन बन गया है, ऐसा गठबंधन जिस में गांठे ही गांठे हैं।'