'असम में मदरसों की संख्या कम करना चाहती है प्रदेश सरकार', CM सरमा बोले- हम देना चाहते हैं सामान्य शिक्षा
पूर्वोत्तर राज्यों में से एक असम में मदरसा का मुद्दा छाया हुआ है। इसी बीच असम सरकार राज्य में अब मदरसों की संख्या कम करना चाहती है। मुख्यमंत्री का कहना है कि हम मदरसों में सामान्य शिक्षा देना चाहते हैं।
By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Sat, 21 Jan 2023 08:08 PM (IST)
गुवाहाटी, एएनआई। असम की हिमंत बिस्वा सरमा सरकार अब मदरसों की संख्या कम करना चाहती है। इसको लेकर बकायदा मुख्यमंत्री सरमा ने शनिवार को बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि हम पहले चरण में मदरसों की संख्या कम करना चाहते हैं। हम मदरसों में सामान्य शिक्षा देना चाहते हैं और मदरसों में पंजीकरण की व्यवस्था शुरू करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर समुदाय विशेष के लोग के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और वो हमारी मदद कर रहे हैं।
कौन हैं शाहरुख खान ?
मुख्यमंत्री सरमा ने पठान फिल्म को लेकर पूछे गए सवाल पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कौन हैं शाहरुख खान ? मैं उनके या फिर उनकी फिल्म पठान के बारे में कुछ नहीं जानता हूं। दरअसल, मीडियाकर्मियों ने बजरंग दल द्वारा किए गए हिंसक विरोध को लेकर सवाल पूछा था। जिन्होंने गुवाहाटी के नरेंगी में थिएटर में घुसकर हंगामा किया था, जहां पर पठान फिल्म की स्क्रीनिंग की जानी है।Fact Check : इस्कॉन के वैदिक तारामंडल मंदिर के इंटीरियर का वीडियो नासा का बताकर किया गया वायरल