Weather Update: चक्रवाती तूफान के चलते करवट बदल रहा मौसम! इन राज्यों में मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान
एक तरफ बारिश की संभावना जताई जा रही हैं। वहीं दूसरी ओर हीटवेव की स्थिति भी बनी हुई है। बिहार झारखंड ओडिशा और पश्चिम बंगाल में लू की स्थिति बनी हुई है। इसके लिए आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
By Jagran NewsEdited By: Anurag GuptaUpdated: Mon, 12 Jun 2023 06:54 AM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। देश के कई हिस्सों में हीटवेव की संभावना के बीच मौसम विभाग ने गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ तट के लिए चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' की चेतावनी जारी की।
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' के कच्छ जिले और पाकिस्तान के कराची तट के बीच 15 जून को पहुंचने की संभावना है।
पूर्वानुमान
वहीं, रविवार की रात मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बारिश हुई। आईएमडी के मुताबिक, ठाणे, रायगढ़, मुंबई और पालघर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर 45-55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।आईएमडी ने पांच दिनों तक केरल में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। 11 जून को अलप्पुझा, एर्नाकुलम, त्रिशूर, मलप्पुरम और कोझिकोड के लिए और 12 जून को कन्नूर और कोझिकोड के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी ने रविवार की सुबह एक विज्ञप्ति में कहा कि सौराष्ट्र तट के साथ 40-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
पूर्वोत्तर राज्य असम की बात की जाए तो वहां पर पांच दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है। गुवाहाटी के मौसम केंद्र ने रविवार और सोमवार के लिए येलो अलर्ट और मंगलवार से गुरुवार तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
बुलेटिन में कहा गया कि अगले पांच दिनों के दौरान असम में गरज के साथ भारी से बेहद भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम की यह स्थिति अन्य पूर्वोत्तर राज्यों जैसे अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर और मिजोरम में भी व्याप्त होने की संभावना है।