Delhi Weather: दिल्ली-NCR में आंधी-तूफान के बाद बारिश, सड़कों पर लगा लंबा जाम; उड़ानें भी प्रभावित
दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार दिनभर तेज धूप के बाद रात में अचानक मौसम बदल गया। रात आठ बजे के बाद शुरू हवा दस बजे तेज आंधी में तब्दील हो गई। इससे शहर के अधिकांश इलाकों में रात को बिजली गुल हो गई। रात्रि पौने दस बजे अचानक आंधी चलनी शुरू हुई। वहीं कई जगहों से बिजली के तार टूटने की भी खबर है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली-NCR में शुक्रवार देर रात अचानक मौसम बदल गया। इस दौरान धूल भरी आंधी और तूफान के बाद बारिश हुई, जिसके कारण लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। मौसम बिगड़ने के कारण डीएनडी पर लंबा जाम लग गया। वहीं, नोएडा के कई इलाकों में इसके कारण बिजली चली गई। वहीं, मौसम विभाग ने दिल्ली और आसपास के इलाकों के लिए मौसम का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने जारी किया आंधी-तूफान का अलर्ट
मौसम विभाग ने अपने अपडेट में कहा कि पूरे दिल्ली और एनसीआर में धूल भरी आंधी/तूफान के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान 50-70 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। मालूम हो कि मौसम विभाग ने इससे पहले दिल्ली-एनसीआर में बारिश की चेतावनी जारी की थी।
India Meteorological Department tweets, "Duststorm/ thunderstorm with rain (followed by rain) and gusty winds with speed of 50-70 Km/h would occur over and adjoining areas of entire Delhi and NCR (Loni Dehat, Hindon AF Station, Ghaziabad, Indirapuram, Chhapraula, Noida, Dadri,… pic.twitter.com/tlR68iroOO
— ANI (@ANI) May 10, 2024
कई इलाकों में बिजली गुल
रात्रि पौने दस बजे अचानक आंधी चलनी शुरू हुई। इससे चार मरला, सिविल लाइन, फ्रैंड्स कालोनी, माडल टाउन, न्यू कालोनी, गुड़गांव गांव, राजेंद्रा पार्क, पटेल नगर, शिवाजी नगर सहित अन्य इलाकों में बिजली गुल हो गई। गुरुग्राम में शुक्रवार दोपहर में तेज धूप रही।
वहीं, रात में अचानक आंधी चलने से वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दोपहिया वाहन चालक आंधी के दौरान सड़क किनारे खड़े हो गए। आंधी कम होने पर वे अपने गंतव्य को रवाना हो गए। वहीं कई जगहों से बिजली के तार टूटने की भी खबर है।