Weather News Today: दिल्ली से बिहार तक कहर बरपा रही ठंड, मौसम विभाग का अनुमान- अब बारिश बढ़ाएगी टेंशन
Weather Update Today उत्तर भारत में ठंड से लोगों को अभी भी राहत नहीं मिली है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से चल रही शीतलहर से राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर अनुमान भी जारी किया है।
By Jagran NewsEdited By: Manish NegiUpdated: Tue, 10 Jan 2023 10:17 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में लोग कड़ाके की ठंड से परेशान हैं। शीतलहर के साथ ही घना कोहरा लोगों पर कहर बरपा रहा है। देश के कई हिस्सों में अगले कुछ घंटों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही, मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है। विभाग ने ये भी बताया है कि 10 जनवरी की सुबह अलग-अलग इलाकों में विजिबिलिटी कितनी रही।
इन इलाकों में शून्य रही विजिबिलिटी
आगरा और बठिंडा में मंगलवार सुबह साढ़े 5 बजे विजिबिलिटी शून्य रही। जम्मू, गंगानगर, चंडीगढ़, अंबाला, पटियाला, बरेली, लखनऊ, सुल्तानपुर, गोरखपुर और भागलपुर में 25 मीटर दर्ज की गई। हिसार, पालम, बहराइच, गया और पूर्णिया में विजिबिलिटी 50 मीटर रही। 10 जनवरी की सुबह दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब और बिहार के कुछ हिस्सों में घना और बहुत घना कोहरे की परत थी। घना कोहरा को देखते हुए वाहन चालकों से नियमों का पालन करने की अपील की गई है।
जम्मू, पंतनगर, पटियाला, अमृतसर, लुधियाना, भिवानी, करनाल, पालम, बरेली, बहराइच, लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज, गया और भागलपुर में सुबह साढ़े 8 बजे विजिबिलिटी 100 मीटर से कम रही।