Weather: दिल्ली-NCR में धुंध के साथ हल्की ठंड, तीन दिन में और बढ़ेगी सर्दी, उत्तर भारत के कई हिस्सों में कोहरा
दिल्ली यूपी हरियाणा पंजाब राजस्थान मध्य प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का एहसास होने लगा है। सुबह-शाम अब गर्म कपड़े पहनकर ही निकला जाता है। हालांकि दिन के समय में धूप के कारण तापमान गिरने से रुक जाता है लेकिन आने वाले कुछ दिनों में ठंड तेजी से बढ़ेगी। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो से तीन दिन में दिल्ली एनसीआर में ठंड बढ़ेगी।
जागरण डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का एहसास होने लगा है। सुबह-शाम अब गर्म कपड़े पहनकर ही निकला जाता है। हालांकि दिन के समय में धूप के कारण तापमान गिरने से रुक जाता है, लेकिन आने वाले कुछ दिनों में ठंड तेजी से बढ़ेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दो से तीन दिन में दिल्ली एनसीआर में ठंड बढ़ेगी, वहीं, दिल्ली में अभी प्रदूषण का लेवल काफी हाई है। वहीं, केरल में आज के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है।
यूपी में कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है। इनमें अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, मऊ, सीतापुर आदि हैं। उत्तर प्रदेश में 18 नवंबर से तापमान गिरने की संभावना है। यूपी में शीतलहर अब हर रोज दस्तक दे रही है। ऐसे में यूपी के जिलों में मौसम बदल रहा है। इसमें मौसम विशेषज्ञ और डॉक्टर दोनों सतर्क और बचाव करने की सलाह दे रहे हैं।दिल्ली में स्मॉग के साथ-साथ कोहरे की चादर
दिल्ली में शनिवार की सुबह इस सीजन में अब तक सबसे ठंडी रही। साथ ही स्मॉग के साथ-साथ कोहरे की चादर भी मोटी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में रविवार सुबह मध्यम स्तर का या घना कोहरा हो सकता है। इस वजह से मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।दो दिनों बाद दिल्ली का औसत न्यूनतम तापमान घटकर 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच सकता है। शनिवार सुबह दिल्ली में सफदरजंग के पास मध्यम स्तर का कोहरा रहा। वहीं, आईजीआई एयरपोर्ट के पास हल्का कोहरा होने से सुबह के वक्त न्यूनतम दृश्यता 500 मीटर रही। मध्यम स्तर का कोहरा होने पर दृश्यता 200 से 500 मीटर तक होती है। घना कोहरा होने पर दृश्यता 50 से 200 मीटर तक ही रहती है। इससे परिवहन सेवाएं व विमानों की उड़ान अधिक प्रभावित हो सकती है।
केरल में बारिश की चेतावानी
केरल में पिछले कई दिनों से रोज बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग ने आज के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अलाप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुल, तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथनमथिट्टा और त्रिशूर में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, कुछ जिलों में हल्की बारिश की उम्मीद है।