Weather Today: दिल्ली में बारिश के बाद बढ़ेगी ठंड, तमिलनाडु में आफत बनी बेमौसम बरसात; पढ़ें अपने राज्य में मौसम का हाल
IMD weather Update मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में पारा और लुढ़केगा और ठंडी हवाएं भी चलेंगी।। दिल्ली और एनसीआर में अब मौसम बदलता जा रहा है। सुबह और शाम में पारा लुढ़कने से ठंड में इजाफा देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में कोहरा और बढ़ेगा। दिल्ली में बारिश के भी आसार हैं।
By Mahen KhannaEdited By: Mahen KhannaUpdated: Thu, 23 Nov 2023 08:41 AM (IST)
जागरण डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। IMD weather Update देश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड और बढ़ने के आसार हैं। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में पारा और लुढ़केगा और ठंडी हवाएं भी चलेंगी।
वहीं, आज से कुछ दिनों तक पश्चिमी हिमालयी पहाड़ियों पर हल्की बारिश और कई जगह बर्फबारी की भी संभावना है।
दिल्ली को लेकर आया नया अपडेट
राजधानी दिल्ली और एनसीआर (Delhi Weather Update) में अब मौसम बदलता जा रहा है। सुबह और शाम में पारा लुढ़कने से ठंड में इजाफा देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में कोहरा और बढ़ेगा। वहीं, उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में 27 नवंबर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।दिल्ली-एनसीआर में भी 27 नवंबर को बारिश की संभावना जताई गई है।
यह भी पढ़ें- Delhi Weather Update: सीजन की सबसे ठंडी रही बुधवार की सुबह, 10 डिग्री तक गिरा पारा; आज फिर लुढ़केगा तापमान