Weather Update: भीषण गर्मी से धधक रहे शहर, लू के थपेड़ों के बीच IMD ने पूर्वी-दक्षिणी राज्यों के लिए जारी किया रेड अलर्ट
मौसम वैज्ञानिक ने कहा “झारखंड के लिए हमने ऑरेंज या येलो अलर्ट दिया है। हम अगले 4-5 दिनों के दौरान तेलंगाना आंतरिक कर्नाटक और तटीय आंध्र प्रदेश के लिए चेतावनी स्तर को ऑरेंज तक बढ़ा रहे हैं। आईएमडी ने कहा कि 15 अप्रैल से ओडिशा में और 17 अप्रैल से गंगीय पश्चिम बंगाल में लगातार लू की स्थिति बनी हुई है।
ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले दो से तीन दिनों के लिए आंध्र प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा राज्यों के लिए हीटवेव के कारण रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा मौसम विभाग ने तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक और तटीय आंध्र प्रदेश में अगले 4-5 दिनों के लिए हीटवेव चेतावनी स्तर का 'ऑरेंज अलर्ट' भी जारी किया है।
आईएमडी वैज्ञानिक सोमा सेन ने सोमवार को कहा कि भीषण गर्मी की लहरों से प्रभावित होने वाला मुख्य क्षेत्र पूर्वी भारत है, प्रायद्वीपीय भारत में तीव्रता थोड़ी कम होगी। यह हमारे मासिक पूर्वानुमान के अनुरूप है जिसमें भविष्यवाणी की गई थी कि इन क्षेत्रों में गर्मी की लहरें अधिक गंभीर और तीव्र होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: Weather Update: तपती गर्मी से धधक रहे कई शहर! बिहार-बंगाल समेत आठ से अधिक राज्यों में हीटवेव का अलर्ट, जानिए IMD का ताजा अपडेट#WATCH | Delhi: On heat wave conditions, IMD scientist Soma Sen says, "...The heat wave is persisting over East India...We are seeing a long spell of severe heat waves over East India. We are expecting this condition to persist for the next three days at least after which we… pic.twitter.com/pNEuI6ZVo2
— ANI (@ANI) May 1, 2024
मौसम वैज्ञानिक ने कहा, “झारखंड के लिए हमने ऑरेंज या येलो अलर्ट दिया है। हम अगले 4-5 दिनों के दौरान तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक और तटीय आंध्र प्रदेश के लिए चेतावनी स्तर को ऑरेंज तक बढ़ा रहे हैं। आईएमडी ने कहा कि 15 अप्रैल से ओडिशा में और 17 अप्रैल से गंगीय पश्चिम बंगाल में लगातार लू की स्थिति बनी हुई है।
वहीं, आंध्र प्रदेश में रायलसीमा क्षेत्र लगातार भीषण गर्मी की चपेट में है। इसी तरह, केरल में कोट्टायम और अलाप्पुझा जैसे कुछ हिस्से भी भीषण गर्मी से प्रभावित हुए।
आईएमडी ने हीटवेव की संभावना के कारण सोमवार और मंगलवार को केरल के पलक्कड़ जिले में 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया। इस बीच, केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) ने भी भीषण गर्मी के मद्देनजर और लू के संभावित खतरे के कारण कोल्लम और त्रिशूर जिलों के कुछ इलाकों में 'येलो अलर्ट' जारी किया है।