Weather Update: उत्तर भारत को जल्द मिलेगी स्मॉग से राहत, यूपी में गिरेगा पारा; पढ़ें दूसरे राज्यों के मौसम का हाल
Weather Update today आसमान में छाई गहरी स्मॉग के चलते उत्तर भारत के बड़े क्षेत्र को अभी दिन की गर्मी से पूरी तरह राहत नहीं मिलने वाली। दिल्ली के अधिकांश इलाकों में प्रदूषण अति खतरनाक स्थिति में पहुंच चुका है। हालांकि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र को स्मॉग से निजात तभी मिल सकती है जब उत्तर-पश्चिम से आने वाली हवा तेज होगी।
अरविंद शर्मा, नई दिल्ली। Weather Update today मौसम बदल रहा है और रात के तापमान में गिरावट जारी है, लेकिन आसमान में छाई गहरी स्मॉग के चलते उत्तर भारत के बड़े क्षेत्र को अभी दिन की गर्मी से पूरी तरह राहत नहीं मिलने वाली। दिल्ली के अधिकांश इलाकों में प्रदूषण अति खतरनाक स्थिति में पहुंच चुका है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र को स्मॉग से निजात तभी मिल सकती है, जब उत्तर-पश्चिम से आने वाली हवा तेज होगी।
पंजाब, हरियाणा और दिल्ली को स्मॉग से मिलेगी राहत
जम्मू-कश्मीर में पहाड़ों पर बर्फबारी होने लगी है। मौसम ठंडा भी होने लगा है। अगले दो-तीन दिनों में उत्तर-पश्चिम से आने वाली हवा की गति तेज हो सकती है। इससे तापमान गिरेगा और पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों को स्मॉग से राहत मिल सकती है। हालांकि, ऐसा आंशिक रूप से ही होगा क्योंकि मौसम में बड़ा परिवर्तन नहीं होने जा रहा।
हिमाचल में गिरेगा पारा
पिछले कई वर्षों से देखा जा रहा है कि मानसून के हटते ही वर्षा रुक जाती है और प्रदूषण बढ़ जाता है।परिवर्तन का दूसरा दौर नवंबर के अंतिम सप्ताह में आएगा, जब जम्मू-कश्मीर में एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ की स्थिति बन जाएगी। उसके सक्रिय होते ही पहाड़ों में तेज बर्फबारी के साथ बारिश भी होगी, जो स्मॉग को आगे धकेल सकती है। हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों पर हल्की बारिश होने लगी है। तापमान को कम करने में इसका भी असर होगा।