Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Weather Update: उत्तर भारत में अगले 2 दिन जमकर बरसेंगे बादल, देश के इन राज्यों के लिए IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

दिल्ली-NCR में बारिश के बाद अब उत्तर प्रदेश के मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 2 दिनों के भीतर दिल्ली उत्तर प्रदेश हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा पंजाब और सिक्किम समेत अन्य राज्यों में झमाझम बारिश होने के आसार है। IMD यानी मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी कर दिया है।

By Jagran News Edited By: Nidhi Avinash Updated: Sat, 06 Jul 2024 09:01 AM (IST)
Hero Image
दिल्ली-UP में अगले 2 दिन जमकर गजरेंगे बादल (Image: Jagran)

ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। Weather Update: भीषण गर्मी के बाद अब दिल्ली-NCR और उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों को बारिश से बड़ी राहत मिली है। हालांकि, वर्षा के कारण उमस वाली गर्मी का दौर अभी भी जारी है। दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी के साथ सुबह का मौसम काफी सुहावना बना रहा, लेकिन दिन होते ही धूप और उमस वाली गर्मी से लोगों को परेशानी भी हुई। 

इन राज्यों में कैसा रहेगा मौसम?

वहीं, बात करें मौसम विभाग की तो अगले 2 दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड , पंजाब और हरियाणा , राजस्थान , उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ , गोवा , गुजरात , महाराष्ट्र, चंडीगढ़ , दिल्ली , जम्मू और कश्मीर और लद्दाख में जमकर बारिश होगी। वहीं, असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा और सिक्किम में अगले 4 से 5 दिनों के दौरान बादल गरजेंगे।

 

पिछले 24 घंटों में कहां-कहां हुई बारिश?

पिछले 24 घंटों के दौरान असम, मेघालय, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, तटीय कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, कोंकण और गोवा में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा हुई। वहीं, उत्तराखंड, पश्चिमी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार, तेलंगाना में भी जमकर बारिश हो रही है।

इन राज्यों के लिए IMD का ऑरेंज अलर्ट

उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय के लिए मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां 5 से 7 जुलाई तक जमकर बारिश होगी। 

यह भी पढ़ें: Bihar Weather Today : पटना समेत बिहार के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी किया नया अपडेट

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather: मानसून बरपा रहा कहर, बदरीनाथ हाईवे पर बरसाती नाले उफान पर; आज भी भारी बारिश का रेड अलर्ट