Weather Update: चक्रवाती तूफान Hamoon हुआ कमजोर, पराली से खराब हुई दिल्ली की हवा; पढ़ें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
मौसम विभाग ने बताया कि गंभीर चक्रवात हामून अब कमजोर हो गया है और यह अब मिजोरम के दक्षिण में एक दबाव के रूप में बना हुआ है। विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवाती तूफान हामून बांग्लादेश के तट को पार कर गया है ।
By Jagran NewsEdited By: Sonu GuptaUpdated: Thu, 26 Oct 2023 08:11 AM (IST)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में मौसम की गतिविधियों में उतार चढ़ाव जारी है। वहीं, मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान को लेकर नया अपडेट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया कि गंभीर चक्रवात हामून अब कमजोर हो गया है और यह अब मिजोरम के दक्षिण में एक दबाव के रूप में बना हुआ है। इसके अलावा IMD ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सुबह हल्की धुंध की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में दिन के समय आसमान साफ रहेगा, जिसके कारण न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहने की भी संभावना है।
चक्रवाती तूफान पर IMD ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवाती तूफान हामून बांग्लादेश के तट को पार कर गया है। IMD ने बताया कि यह तूफान जिस समय बांग्लादेश के तट को पार किया उस समय हवाएं 75 से 85 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थीं। आईएमडी भुवनेश्वर के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने कहा कि चक्रवात हामून काफी कमजोर हो गया है और यह मिजोरम के दक्षिण में एक अवसाद के रूप में बना हुआ है। उन्होंने बताया कि तूफान हामून जब जमीन पर पहुंचा, तब तक यह कमजोर होकर एक चक्रवाती तूफान में बदल गया। इस दौरान हवा की गति 75 किमी प्रति घंटे से 85 किमी प्रति घंटे के बीच बढ़कर 95 किमी प्रति घंटे तक पहुंच गई।
यह भी पढ़ेंः Haryana Weather: हरियाणा में दो दिन बाद फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, हल्की बूंदाबांदी और छाएंगे बादल; तापमान में होगी गिरावट
खराब श्रेणी में पहुंची दिल्ली-एनसीआर की हवा
दिल्ली में हर तरफ पराली का धुआं-धुआं नजर आ रहा है, वहीं दूसरी तरफ सुबह-शाम दिल्ली में कोहरे का असर भी दिखने लगा है। इस बीच मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी में सुबह के समय हल्की धुंध देखने को मिलेगी। हालांकि, दिन के समय आसमान साफ रहेगा। इधर, दिल्ली-एनसीआर की हवा एक बार फिर से खराब श्रेणी में पहुंच गई है। दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 256, जबकि गुरुग्राम में AQI 176 दर्ज किया गया। विभाग के मुताबिक, आने वाले दो से तीन दिनों तक राजधानी में सुबह के समय हल्की धुंध रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ेंः Jharkhand Weather: रांची में आज बूंदाबांदी के आसार, और गिरेगा पारा; राज्य भर में ठंड बढ़ने का अनुमान#WATCH | Delhi: To mitigate pollution, water was sprinkled through an anti-smog gun in Anand Vihar area as the overall Air Quality Index (AQI) in Delhi stands at 256, in the 'Poor' category as per SAFAR-India. pic.twitter.com/qGAbb6NPG2
— ANI (@ANI) October 26, 2023
हिमाचल में चल रही हैं बर्फानी हवाएं
हिमाचल प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले जनजातीय क्षेत्रों में हिमपात होने के कारण बर्फानी हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग ने अगले चार-पांच दिनों के दौरान राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना व्यक्त की है। वहीं, मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि राज्य में अगले चार-पांच दिनों के दौरान मौसम में कोई विशेष बदलाव होने की संभावना ना के बराबर है।
यह भी पढ़ेंः Delhi Air Quality: धुंध के साथ दिल्ली में बढ़ रही गुलाबी ठंड, सुबह-शाम कोहरे की चादर में लिपटी राजधानी