Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में बढ़ाई ठंड, कश्मीर-हिमाचल में अलर्ट; UP-दिल्ली समेत इन राज्यों में कैसा रहेगा मौसम
Weather Update पहाड़ी क्षेत्रों पर हुई बर्फबारी से मैदानी इलाकों में सुबह-शाम के समय ठंड का अहसास होने लगा है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के दौरान पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश को लेर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में तीन मार्च तक बर्फबारी हो सकती है। इसके अलावा IMD ने मैदानी क्षेत्रों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Weather Update: उत्तर भारत में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। मंगलवार को पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बारिश और बर्फबारी का असर मैदानी क्षेत्रों में भी देखने को मिला है। दिल्ली-एनसीआर में अचानक ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने कई राज्यों में आज बारिश की संभावना जताई है।
दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को दिल्ली-NCR का मौसम साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान दस डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। हालांकि, एक और दो मार्च मार्च को दिल्ली-NCR के क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है। साथ ही तेज हवाओं के चलने की भी संभावना है।
यूपी-बिहार में बारिश के आसार
मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में आज हल्की बारिश की संभावना जताई है। साथ ही इस दौरान तेज हवाओं के भी चलने का अनुमान है। वहीं, बिहार में अगले 24 घंटों के दौरान हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। IMD ने कहा कि पटना, रोहतास, भभुआ, कैमूर औरंगाबाद, अरवल जिले में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है।उत्तराखंड में हिमपात से लौटेगी ठंड
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड में अगले दो दिन तक मौसम शुष्क रहेगा। इस दौरान कुछ जगहों पर आंशिक बादल छाने के आसार हैं। हालांकि, शुक्रवार और शनिवार को पहाड़ी क्षेत्रों पर भारी हिमपात की संभावना जताई गई है। इसे लेकर IMD ने ऑरेज अलर्ट भी जारी किया है।यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather: आज व कल मौसम साफ व शुष्क रहने के आसार.. कहीं-कहीं छाएंगे बादल; अगले तीन-चार दिन बाद भारी हिमपात से लौटेगी ठंड