Weather Update: ओडिशा, छत्तीसगढ़ समेत यहां हुई रिकॉर्डतोड़ बारिश; IMD का अलर्ट; पढ़ें दिल्ली-UP व बिहार का हाल
Weather Update देश के कई राज्यों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बीते कुछ दिनों से कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग ने देश के ज्यादातर राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश के आसार हैं।
By Jagran NewsEdited By: Mohd FaisalUpdated: Wed, 13 Sep 2023 06:40 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Weather Update: देश के कई राज्यों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बीते कुछ दिनों से कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग ने देश के ज्यादातर राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश के आसार हैं। इसे लेकर रेड और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।
दिल्ली-NCR में हल्की बारिश के आसार
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-NCR में अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना है। IMD ने बताया कि 13 से 17 सितंबर तक बूंदाबांदी या हल्की वर्षा होने के आसार हैं। इसी के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में भी सुधार रहेगा।
यूपी-बिहार में जारी रहेगा बारिश का दौर
वहीं, उत्तर प्रदेश में भी बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग की मानें तो आज भी यूपी के कई राज्यों में बारिश की संभावना है। IMD के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक बारिश का ये दौर जारी रहेगा। इसके अलावा बिहार में भी बारिश के अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया कि 13 से 19 सितंबर के बीच बारिश जारी रहेगी।यह भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली-NCR में चार दिन बारिश का अनुमान, पढ़ें यूपी-उत्तराखंड समेत देशभर में कैसा रहेगा मौसम
ओडिशा और छत्तीसगढ़ के लिए ऑरेंज और रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने ओडिशा में आज के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। IMD ने कहा कि ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि 14 सितंबर को ओडिशा के अलग-अलग क्षेत्रों में भारी बारिश की भविष्वाणी की गई है। वहीं, छत्तीसगढ़ में 13 और 14 सितंबर को भारी बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इन क्षेत्रों में हुई रिकॉर्डतोड़ बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि ओडिशा के अंबाडोला में सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई है। IMD ने कहा कि देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक बारिश ओडिशा के अंबाडोला में दर्ज की गई है। यहां 19 सेमी बारिश हुई और जम्मू-कश्मीर सांबा में 11 सेमी वर्षा हुई है।