Weather Update: चौथे चरण के मतदान को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट, जानिए 10 राज्यों और शासित प्रदेशों में कैसा रहेगा मौसम?
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए सोमवार यानी 13 मई को मतदान होगा। इस चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है। उधर मई महीने की शुरुआत से ही देश के कई राज्यों में हीटवेव का खतरा बढ़ गया है। देश के हित में मतदान भी जरूरी है और अपनी सेहत को धूप और लू से बचाना भी जरूरी है।
पीटीआई, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए सोमवार यानी 13 मई को मतदान होगा। इस चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है। उधर, मई महीने की शुरुआत से ही देश के कई राज्यों में हीटवेव का खतरा बढ़ गया है। देश के हित में मतदान भी जरूरी है और अपनी सेहत को चिलचिलाती धूप और लू से बचाना भी जरूरी है।
ऐसे में पोलिंग बूथ पर जाने से पहले मौसम अपडेट जरूर देखें और धूप से बचने की पूरी तैयारी के साथ ही घर से निकलें। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सोमवार को जिन क्षेत्रों में मतदान होना है वहां सामान्य से सामान्य से कम तापमान रहने की संभावना है। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान होगा, जबकि मतदान का सामान्य समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक है।
चुनाव आयोग ने आईएमडी अलर्ट के बीच तेलंगाना की कुछ सीटों पर मतदान का समय बढ़ा दिया है। चुनाव आयोग का मानना है कि राज्य में भीषण गर्मी के कारण अधिकांश मतदाता दोपहर में मतदान नहीं करेंगे। आयोग के मुताबिक, धूप कम होने के बाद स्थानीय लोग घरों से बाहर मतदान करने निकलेंगे। इसको मद्देनजर रखते हुए चुनाव आयोग ने शाम में मतदान का समय बढ़ा दिया है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले तीन चरणों में मतदान प्रतिशत क्रमशः 66.14 प्रतिशत, 66.71 प्रतिशत और 65.68 प्रतिशत था। चुनाव आयोग का मानना है कि 2019 के संसदीय चुनावों की तुलना में पिछले तीन चरणों में कम मतदान का एक कारण हीटवेव की स्थिति है।
आईएमडी के पूर्वानुमान का हवाला देते हुए चुनाव आयोग ने रविवार को कहा कि चौथे चरण में मतदान के लिए गर्म मौसम की स्थिति के बारे में कोई महत्वपूर्ण चिंता नहीं है। मौसम के पूर्वानुमान से संकेत मिलता है कि जिन संसदीय क्षेत्रों में मतदान हो रहा है, वहां सामान्य से कम तापमान (±2 डिग्री) रहने की संभावना है और मतदान के दिन इन क्षेत्रों में लू जैसी कोई स्थिति नहीं होगी।
पिछले तीन चरणों में 543 में से 283 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है। सोमवार को चौथे चरण के मतदन के लिए 8.73 करोड़ महिलाओं सहित 17.70 करोड़ से अधिक पात्र मतदाताओं के लिए 1.92 लाख मतदान केंद्रों पर 19 लाख से अधिक मतदान अधिकारियों को तैनात किया गया है।
सोमवार को तेलंगाना की सभी 17 लोकसभा सीटों, आंध्र प्रदेश की सभी 25 सीटों, उत्तर प्रदेश की 13 सीटों, बिहार की पांच, झारखंड की चार, मध्य प्रदेश की आठ, महाराष्ट्र की 11, ओडिशा की चार, पश्चिम बंगाल में 8 सीटों पर और जम्मू-कश्मीर में एक सीट पर मतदान होगा। इस चरण में आंध्र प्रदेश की 175 विधानसभा सीटों और ओडिशा की 28 विधानसभा सीटों पर भी मतदान हो रहा है।