Weather Update: दिल्ली में आज बारिश के आसार, बिहार-बंगाल में समेत इन 15 राज्यों में भी गिरेंगी राहत की बूंदें; जानिए IMD का ताजा अपडेट
Weather Update राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को हुई वर्षा के बाद शनिवार को पूरे दिन आकाश में आंशिक बादल छाए रहे। रविवार की सुबह भी आसमान में काले बादल नजर आए। वहीं IMD ने रविवार (23 जून) को दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना जताई है। तो आइए जानते हैं दिल्ली के अलावा और किन राज्यों में राहत की बूंदें गिरने वाली है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी और आस-पास के क्षेत्रों में कई सप्ताह से पड़ रही भीषण गर्मी के बाद बीते शुक्रवार को हुई बारिश से लोगों को काफी राहत मिली है। वहीं एक बार फिर दिल्लीवालों के लिए राहत की खबर है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार, 23 जून को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने तथा हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई है।
दिल्ली के अलावा IMD ने अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिणी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभवाना जताई है।
आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?
दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। सोमवार को आंधी भी चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने मंगलवार व बुधवार के लिए यलो अलर्ट जारी कर तापमान तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने का पूर्वानुमान जारी किया है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार, 27 जून को हल्की वर्षा हो सकती है। इससे 27 जून से तापमान कम होगा।यह भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली में राहत के बादल, 40 दिन में पहली बार 40 डिग्री से नीचे गिरा पारा; बारिश को लेकर IMD ने दिया अपडेट
बिहार के इन 12 जिलों में होगी बारिश
राजधानी पटना समेत दक्षिणी भागों में बादलों की आवाजाही बने होने के साथ मौसम सामान्य बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार ने संभवना जताया है कि तीन से चार दिनों में पटना सहित दक्षिणी भागों में मानसून आगे बढ़ेगा। इनके प्रभाव से 26-28 जून को पटना समेत अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ झमाझम वर्षा की संभावना है। मानसून की उत्तरी सीमा दो दिनों से रक्सौल व भागलपुर के आसपास बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को उत्तरी भागों के 12 जिलों में गरज-तड़क के साथ छिटपुट वर्षा की संभावना जताई गई है, जबकि राजधानी समेत अन्य भागों में बादलों की आवाजाही बने होने के साथ मौसम शुष्क व सामान्य बना रहेगा।
यह भी पढ़ें- Bihar Weather Today: पटना समेत 5 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, लोगों को सावधान रहने की सलाह; पढ़ें मौसम का हाल