Weather Update: दिल्ली-NCR में अगले चार दिन बरसेंगे मेघ; छत्तीसगढ़, ओडिशा समेत इन राज्यों के लिए IMD का अलर्ट
Weather Update देश के कई राज्यों में बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश ने उमस भरी गर्मी से तो राहत दिलाई लेकिन आम जनता के लिए मुश्किलें भी खड़ी कर दी हैं। इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने ओडिशा में रेड अलर्ट और छत्तीसगढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
By Mohd FaisalEdited By: Mohd FaisalUpdated: Tue, 12 Sep 2023 03:23 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Weather Update: देश के कई राज्यों में बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश ने उमस भरी गर्मी से तो राहत दिलाई, लेकिन आम जनता के लिए मुश्किलें भी खड़ी कर दी हैं। इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने ओडिशा में रेड अलर्ट और छत्तीसगढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली-NCR में बीते दिनों हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। हालांकि, मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए हल्की बारिश की संभावना जताई है। साथ ही इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा भी साफ रहेगी।
यूपी-उत्तराखंड, बिहार और एमपी बारिश के आसार
मौसम विभाग ने बताया कि यूपी में बुधवार तक बारिश के आसार है। इसके अलावा उत्तराखंड में बुधवार से शुक्रवार तक बारिश होने की उम्मीद है। वहीं, पूर्वी मध्य प्रदेश में शुक्रवार को मौसम का यही मिजाज देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही बिहार में भी अगले कुछ दिनों के दौरान बारिश की संभावना जताई गई है।
ओडिशा में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट
यह भी पढ़ें- Delhi Weather Update: बूंदाबांदी से नरम पड़े गर्मी के तेवर, अभी मौसम में नहीं होगा बदलाव; छाए रहेंगे बादलभारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि ओडिशा में 12 और 13 सितंबर को भारी बारिश की संभावना है। इसी के साथ ही मौमस विभाग ने लोगों से जलभराव वाले क्षेत्रों में नहीं जाने की अपील की है। ओडिशा में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 13 से 15 सितंबर को ओडिशा में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।