Weather Update: दिल्ली-NCR में आज से बढ़ेगी गर्मी, कई राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट; पढ़ें मौसम का ताजा अपडेट
दिल्ली में बीते दिन क्षेत्र में 2.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई और दिन के समय तेज सतही हवा चली। शनिवार को न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं आज से अधिकतम तापमान में दो दिन तक रोज एक-एक डिग्री वृद्धि का अनुमान है जिससे लोगों की परेशानी बढ़ेगी। इसके अलावा हफ्तेभर बारिश होने की गुजांइश नहीं है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में बीते दिन क्षेत्र में 2.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई और दिन के समय तेज सतही हवा चली। शनिवार को न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहा।
वहीं, आज से अधिकतम तापमान में दो दिन तक रोज एक-एक डिग्री वृद्धि का अनुमान है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ेगी। इसके अलावा हफ्तेभर बारिश होने की गुजांइश नहीं है।आईएमडी द्वारा मौसम को लेकर जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार, कई राज्यों में आज आंधी, बारिश, ओलावृष्टि तो कुछ में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है।
सोर्स- आईएमडी
यूपी, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, गोवा, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु व पुडुचेरी कई जिलों व स्थानों पर हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, ओडिशा में मौसम वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने बताया कि 13 दिनों से राज्य हीटवेव की मार झेल रहा है। यहां हीटवेव को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।
#WATCH | Bhubaneswar: Umashankar Das, IMD scientist says, "The maximum temperature in Odisha has been recorded at 44.7 degrees Celsius. The maximum temperature in Bhubaneswar has also been recorded at 44.6 degrees Celsius. The maximum temperature in 33 stations is 40 degrees… pic.twitter.com/ALrGyWX3LP
— ANI (@ANI) April 27, 2024आईएमडी के अनुसार, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, एमपी, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी, महाराष्ट्र के मराठवाड़ा और विदर्भ में आंधी और आकाशीय बिजली गरजने-चमकने की संभावना है।